राबड़ी देवी को चाहिए ऐसी बहू जिसमें हो ये गुण, जानिए- कब और कैसे होगी Tejashwi Yadav की शादी

बताते चले कि तेजस्वी यादव अभी अविवाहित हैं। लेकिन, साल 2015 महागठबंधन की सरकार में वो डिप्टी सीएम बनाए गए थे, तब उनके पास लड़कियों के विवाह प्रस्‍ताव की लाइन लग गई थी। हालांकि तब राबड़ी देवी ने कहा था कि बेटे की शादी के लिए उन्‍हें संस्‍कारी, सुंदर व सुशील बहू चाहिए।
 

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जल्दी शादी को लेकर फिर से कयास लगाए जा रहे हैं। उनकी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी को सुंदर, संस्कारी और सुशील की जरूरत है। लेकिन, उन्होंने यह भी तय कर दिया है कि वो अपने बेटी की शादी कब करेंगी। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा की एक समिति की बैठक में आज वो शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव के शादी से जुड़े सवालों के जवाब भी दीं।

डिप्टी सीएम बनते लग गई थी प्रस्ताव की लाइन
बताते चले कि तेजस्वी यादव अभी अविवाहित हैं। लेकिन, साल 2015 महागठबंधन की सरकार में वो डिप्टी सीएम बनाए गए थे, तब उनके पास लड़कियों के विवाह प्रस्‍ताव की लाइन लग गई थी। हालांकि तब राबड़ी देवी ने कहा था कि बेटे की शादी के लिए उन्‍हें संस्‍कारी, सुंदर व सुशील बहू चाहिए।

Latest Videos

..जब राबड़ी देवी ने कहा, तेजस्वी की उम्र ही क्या 
राबड़ी देवी ने कहा कि जो बड़े हैं, पहले उन्हें सोचना चाहिए। तेजस्वी की अभी उम्र ही क्या है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार और एलजेपी अध्‍यक्ष चिराग पासवान उनसे बड़े हैं। पहले वे शादी करें, फिर तेजस्‍वी की शादी होगी। यह सवाल उनसे भी पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है।

..तो केस फाइनल होने पर होगी तेज प्रताप की शादी 
बताते चले कि तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्‍वर्या राय से हुई थी, जिनके बीच तलाक का मुकदमा पटना के न्‍यायालय में लंबित है। माना जा रहा है कि तलाक के बाद तेज प्रताप की दूसरी शादी के लिए भी परिवार सोंचेगा। हालांकि, इस बबात अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि वो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़