बिहार के मोतिहारी जिले की रहने वाली तीन बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से इस कदर प्यार हुआ कि वह उसके साथ भाग गई। लेकिन जब उसे प्रेमी का सच पता चला तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। लेकिन फिर भी उसने कहा-वो उसके ही साथ रहेगी।
मोतिहारी (बिहार). शादीशुदा युवक या महिला किसी अन्य से अवैध संबंध रखता है तो वह अपराध होता है। जिसका अंजाम भी बुरा होता है। बिहार के मोतिहारी जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां दो बच्चों के पिता यानि प्रेमी के प्यार में इतना पागल हो गई कि वह अपने बसे-बसाए परिवार को छोड़कर उसके साथ भाग गई। लेकिन जब उसे प्रेमी असलियत पता चली तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।
प्रेमी पहले से दो बच्चों का बाप...फिर भी दिल दे बैठी महिला
दरअसल, यह मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजुराहा कारी माई से सामने आया है। जहां के निवासी शत्रुध्न पासवान की पत्नी सोना देवी का पड़ोसी भभिखान राम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जबकि सोना का प्रेमी पहले से दो बच्चों का बाप है। फिर भी उस पर दिल आ गया और उसके साथ जिंदगी बसाने का फैसला करते हुए उसके साथ भाग गई। पीड़ित पति ने पत्नी के अपहरण को लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। वहीं गांव में इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई, इसी दौरान पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी अपनी पहली प्रेमिका की कर चुका है हत्या
पुलिस ने जब प्रेमी भभिखान राम को गिरफतार किया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी पहले से एक हत्या के मामले में आरोपी है। वह हत्यारा है इस बात का पता महिला को नहीं था, जैसे पुलिस ने यह खुलासा किया तो महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसे यकीन ही नहीं हुआ कि वह जिसके साथ जिंदगी बसाने जा रही है वो एक कातिल है और पुलिस उसे तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि भभीखन राम का 2019 में भी मजूराहा में एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग था, वह उसके साथ भाग या था। इतना ही नहीं उसने बाद में महिला के पति का हत्या कर दी थी।
कोर्ट में महिला का फैसला सुनकर हर कोई हैरान
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया, वहीं महिला को कोर्ट में पेश किया गया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी विवेकानंद ने बताया कि अदलात में महिला ने कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। जबकि पति और बच्चों ने उससे मिन्नतें की, लेकिन वह अपने फैसले पर डटी रही। आखिर में कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसे उसके प्रेमी के घर पहुंचा गया।