चुपके से करा रहे थे नाबालिग लड़की की शादी, लेकिन दुल्हन ने कर दिया पुलिस को मैसेज, फिर....

मामला बिहार के मोतिहारी के डुमरियाघाट की है। जहां एक नाबालिग लड़की के परिजन उसकी शादी करा रहे थे। शादी के लिए मुजफ्फरपुर से बारात भी निकल चुकी थी। लेकिन इसी बीच दुल्हन से चुपके से एसपी को मैसेज कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी को रुकवा दी। 

मोतिहारी।  जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की कराई जा रही थी। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से लड़की की शादी के लिए बारात भी निकल चुकी थी। लड़की के दरवाजे पर शादी की रौनक थी। संगे-संबंधी के साथ-साथ गांव वाले भी थे। लेकिन तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी रुकवा दी। इतना ही नही पुलिस ने लड़की को अपने अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस हस्तक्षेप के बाद मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से आई बरात को दुल्हन के बगैर बिना शादी किए बैरंग वापस लौटना पड़ा। 

मोतिहारी एसपी को मैसेज कर लगाई थी गुहार
दरअसल हुआ यह था की नाबालिग लड़की ने अपने मोबाइल से मोतिहारी एसपी को मैसेज कर अपने को नाबालिग बताते हुए परिजनों द्वारा कम उम्र में जबरन शादी कराने का आरोप लगाया. साथ हीं वह शादी से इनकार करते हुए मदद की अपील की। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर चकिया डीएसपी ने स्थानीय पुलिस को शादी रुकवाने के लिए कहा। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस लड़की के दरवाजे पर पहुंची। पुलिस ने वहां परिजनों और गांववालों से जानकारी ली तथा इस लड़की से बात की। 

Latest Videos

लड़की ने पुलिस के सामने खुद को बताया नाबालिग
लड़की ने पुलिस के समक्ष अपने को नाबालिग बताते हुए शादी से इनकार कर दिया। इस दौरान लड़की के दरवाजे पर बरात की सारी तैयारी हो चुकी थी। उसके सारे रिश्तेदार कुटुंब भी पहुंच चुके थे। बरात पहुंचने का इंतजार हो रहा था। हालांकि पुलिस को देख परिजन और ग्रामीण हतप्रभ रह गए। बता दें कि कानूनन 18 साल के कम उम्र की लड़की की शादी कराना भारत में अपराध है। लेकिन इसके बाद भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह करा दिया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025