पुलिस वालों को खीर-पुड़ी खिलाकर फरार हुआ मर्डर केस का आरोपी

बिहार पुलिस से न अपराध थम रहा है और ना हीं अपराधी। हत्या, लूट, बलात्कार के वारदातों के साथ-साथ पुलिस कस्टडी से अपराधी भी फरार हो रहे हैं। हालिया मामला गोपालगंज जिले का है, जहां पेशी के लिए पुलिस के साथ आया हत्या का आरोपी फरार हो गया।
 

गोपालगंज: बिहार पुलिस न अपराध थम रहा है और ना हीं अपराधी। हत्या, लूट, बलात्कार के वारदातों के साथ-साथ पुलिस कस्टडी से अपराधी भी फरार हो रहे हैं। हालिया मामला गोपालगंज जिले का है, जहां पेशी के लिए पुलिस के साथ आया हत्या का आरोपी फरार हो गया। फरार आरोपी की पहचान हरेलला राम के रूप में हुई है। उसपर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने का संगीन आरोप है। गुरुवार को उसे सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, जहां से भूख लगे होने का बहाना बनाकर वो पुलिस के दो चौकीदारों के साथ खाना खाने गया। जबतक चौकीदार खाना खाकर हाथ होते तब-तक आरोपी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। 

आत्मा साह मर्डर केस में हुआ था गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस महकमे के हाथ-पांव फूल गए है। मामले में दोनों चौकीदारों ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला गोपालगंज जिले के कटेया थाने से जुड़ा है। थानाक्षेत्र के नृपत छापर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें आत्मा साह नामक एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। मृतक के पुत्र उदय गुप्ता के शिकायत पर मामला दर्ज कर हीरालाल राम को गिरफ्तार किया था। 

Latest Videos

जनता सिनेमा मोड़ से पास होटल से भागा आरोपी
कटेया थाने से आरोपी हरेराम लाल को पुलिस गोपालगंज ले कर पेशी के लिए आई थी। जहां उसने भूख लगने और खाना खाने की बात कही। कोर्ट परिसर के आस-पास कहीं होटल खुला नहीं होने पर पुलिस उसे लेकर जनता सिनेमा मोड़ के पास पहुंची। जहां आरोपी के साथ-साथ पुलिस वालों ने भी खीर-पुड़ी खाया। खाने के बाद जब चौकीदार हाथ धो रहे थे तभी आरोपी हथकड़ी खोल कर फरार हो गया। चौकीदारों को जब पता चला कि आरोपी फरार हो गया है तो उनकी हालत खराब हो गई। 

प्रतीकात्मक फोटो
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP