
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। आमतौर पर लोग सांप काटने के बाद इलाज के लिए अस्पताल आते हैं। लेकिन यहां सर्पदंश का शिकार एक युवक खुद तो इलाज कराने के लिए सदर अस्तपाल आया साथ ही वह उस सांप को भी लेकर आया जिसने उसे काटा था। सदर सदर अस्पताल में जिंदा सांप देख अफरा-तफरी मच गई। सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी। जिले के परबलपुर थान क्षेत्र के लड़ुआरी गांव में रहने वाले युवक जयराम यादव को खेत में काम करने के दौरान बुधवार को एक जहरीले सांप ने काट लिया। इसके बाद युवक ने सांप को पकड़ लिया। सांप को लेकर ही वह इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा। सांप ने उसके पैर में काटा है। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार है। वह सदर अस्पताल में इलाजरत है। अस्पताल कर्मी हो या मरीज सभी सांप को देखने के लिए जुटे। बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।
डॉक्टर पूछते हैं, कौन से सांप ने काटा इसलिए पकड़ कर लाया
सांप पकड़कर अस्पताल लाने का कारण पूछने पर युवक ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर पूछते हैं कि किस सांप ने काटा है। इसलिए उसने सांप को पकड़ा और उसको लेकर अस्पताल पहुंचा। सांप को दिखा उसने डॉक्टर से कहा कि इसी सांप ने उसे काटा है। युवक ने बताया कि बुधवार वह खेत में काम कर रहा था। प्यास लगने पर वह खेत के पास ही स्थित चापाकल में पानी पीने गया था। जहां सांप ने उसे काट लिया। उसे काटने के बाद सांप भागने लगा। खेत में काम कर रहे अन्य लोगों के साथ उसने सांप को पकड़ लिया। सांप को केन में बंद कर वह परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचा।
बारिश के मौसम में बढ़ी सांप के काटने की घटनाएं
बिहार में बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई है। राज्य के विभिन्न जिलों रोज कहीं ना कहीं लोग सर्पदंश का शिकार हो रहे हैं। खेत में काम करने के दौरान या घर में ही लोगों को सांप काट रहे हैं। सर्पदंश से कुछ की मौत हुई तो कुछ इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। हाल ही में राज्य के कटिहार जिले में एक पांच साल की बच्ची को घर में खेलने के दौरान एक जहरीले सांप ने काटा था। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। संपेरा जब सांप को पकड़ने के लिए बच्ची के घर पहुंचा तो घर से 40 सांप मिले थे। इनमें ज्यादातर सांप के बच्चे थे। यह मामला कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड के करणपुर पंचायत के बिजुरिया गांव का था।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।