
पश्चिमी चंपारण। भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुहिम को उनके अधिकारी ही मटियामेट कर रहे है। विभिन्न सराकारी योजनाओं में घुसखोरी की शिकायत अलग-अलग जगहों से सामने आती रही है। इसी बीच बुधवार की देर रात निगरानी विभाग की टीम ने नरकटियागंज के बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी को 7.10 लाख रुपए के साथ पकड़ा है। बताया जाता है कि निगरानी विभाग ने ये कार्रवाई नौतन थाना क्षेत्र के तिलंगही पुल के पास की है।
मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले हैं बीडीओ
पटना से पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीडीओ को रुपये के साथ धर दबोचा। मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले राघवेन्द्र त्रिपाठी अभी नरकटियागंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं। बुधवार की देर रात बीडीओ इनोवा से पैसा लेकर अपने घर गोपालगंज जा रहे थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी की टीम ने नौतन तिलंगही गांव के पास से उन्हें 7.10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया।
नरकटियागंज में की जा रही है पूछताछ
बताया जाता है कि निगरानी की टीम नरकटियागंज से ही उनका पीछा कर रही थी। जैसे ही बीडीओ की गाड़ी नौतन के तिलंगही के पास पहुंची, तभी निगरानी टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। हालांकि बीडीओ ने उनकी गाड़ी से बरामद रकम के बारे में बताया कि उन्होंने किसी से ये पैसे कर्ज लिए है। फिलहाल पुलिस ने बीडीओ को पकड़ कर नरकटियागंज ले आई है। जहां उनके आवास पर उनसे पूछताछ की जा रही है। नरकटियागंज बीडीओ से पूछताछ कर रही पुलिस ने बताया अभी जांच चल रही है। जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।