नक्सलियों ने स्कूल भवन को विस्फोट करके उड़ाया, CAA के खिलाफ छोड़े पर्चे

बिहार के गया जिले के बांकेबाजार थानाक्षेत्र स्थित सोनदाहा उच्च विद्यालय के भवन को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते के सदस्यों ने मंगलवार रात डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 3:09 PM IST

गया: बिहार के गया जिले के बांकेबाजार थानाक्षेत्र स्थित सोनदाहा उच्च विद्यालय के भवन को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते के सदस्यों ने मंगलवार रात डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बुधवार को बताया कि इस वारदात में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है। नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।

सीएए और एनआरसी का विरोध किया गया

पुलिस ने वारदात स्थल से पर्चे बरामद किए हैं जिसमें सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध किया गया है। साथ ही पर्चों में स्कूल-अस्पताल में पुलिस शिविर आदि विषयों को लेकर सवाल पूछे गए हैं। सीआरपीएफ कर्मी छह फरवरी को सोनदाहा विद्यालय से कैंप खाली करके जंगल में बनाए गए कैंप में शिफ्ट कर गए थे।

पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय नक्सलियों ने 18 मार्च को सोनदाहा में एक वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद नक्सलियों की गतिविधि को शिथिल करने के लिए सोनदाहा स्कूल में सीआरपीएफ-153 बटालियन की एक टुकड़ी को कैंप कराया गया था।

सीएए के विरोध में गया में जन अभियान मंच द्वारा रविवार को आयोजित विरोध मार्च में शामिल एक महिला नक्सली कलावती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!