नक्सलियों ने 2 युवकों मार डाला,पुलिस मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का जोनल कमांडर,10 लाख का था ईनाम

Published : Nov 22, 2020, 10:50 AM ISTUpdated : Nov 22, 2020, 11:05 AM IST
नक्सलियों ने 2 युवकों मार डाला,पुलिस मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का जोनल कमांडर,10 लाख का था ईनाम

सार

गया के एसएसपी के मुताबिक नक्सलीय कमांडर आलोक की गतिविधियां ज्‍यादातर झारखंड के इलाके में थीं। झारखंड की सरकार ने ही उसपर इनाम रखा था। मारे गए ग्रामीणों में एक की पहचान नदरपुर पंचायत के मुखिया के देवर वीरेंद्र यादव के रूप में की गई है, जबकि एक ग्रामीण की अभी पहचान नहीं हुई है।  

गया (Bihar) ।  पुलिस ने एनकाउंटर (Police  Encounter) में 10 लाख के इनामी एक कुख्यात नक्सली आलोक को मार गिराया है। बता दें कि इस एनकाउंटर के पहले नक्सलियों ने बीती रात बाराचट्टीथाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के किनारे महुअरी में चल रहे नाच प्रोग्राम के दौरान हमला कर दिया। नक्सलियों ने हमले में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। खबर है कि पुलिस कार्रवाई में नक्सलियों के पास रहे दो आधुनिक हथियार भी बरामद किया गया है। इस घटना में  कोबरा के चार जवान भी घायल हुए है। सभी को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

झारंखड में आलोक था आतंक
गया के एसएसपी के मुताबिक नक्सलीय कमांडर आलोक की गतिविधियां ज्‍यादातर झारखंड के इलाके में थीं। झारखंड की सरकार ने ही उसपर इनाम रखा था। मारे गए ग्रामीणों में एक की पहचान नदरपुर पंचायत के मुखिया के देवर वीरेंद्र यादव के रूप में की गई है, जबकि एक ग्रामीण की अभी पहचान नहीं हुई है।

पहले से नक्सलियों के निशाने पर रहा है मृतक का परिवार
नक्सलियों की टीम ने जिस वीरेंन्द्र यादव की हत्या की है वह और उसका परिवार नक्सलियों के निशाने पर शुरू से ही रहा है। साल 2005 में नदरपुर स्थित वीरेंद्र यादव के घर को नक्सली संगठनों ने आग के हवाले किया था। तब से ये लोग घर छोड़कर बाराचट्टी में रह रहे थे। 2009 में वीरेंद्र यादव के बड़े भाई शंभू यादव की हत्या सासाराम में कर दी थी। वीरेंद्र भी नक्सलियों के निशाने पर काफी दिनों से चल रहा था। इसे कई बार नक्सली संगठन के द्वारा धमकी भी मिली थी।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी