पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या की, इलाके में दहशत

लखीसराय जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल से नकस्ली पर्चा भी बरामद हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल है। 

लखीसराय। पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने लखीसराय में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। जिले के दो अलग-अलग थानों में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। पहली घटना चानन थाना क्षेत्र के बांसकुंड गांव की है, जहां नक्सलियों ने मोगल कोड़ा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि दूसरी घटना गोरबदाहा की है जहां नक्सलियों ने संजय कोड़ा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी। 

घटनास्थल ने नक्सली पर्चा भी हुआ बरामद
घटनास्थल से नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ है। जिसपर इन दोनों की हत्या पुलिस मुखबिरी के आरोप में करने की बात कही गई है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। इन दो हत्यारों में इलाके में लोग दहशत में है। बांसकुंड गांव में मोगल कोड़ा की शव के पास से छह खाली और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। 

Latest Videos

तीन जिलों में चल रहा है सर्च अभियान
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने मुंगेर के बंगलवा निवासी श्याम कोड़ा की हत्या लखीसराय में कर दी थी। इन दिनों लखीसराय, मुंगेर और जमुई के जंगली इलाकों में पुलिस की ओर नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान चल रहा है। जिसमें कई हार्डकोर नकस्ली गिरफ्तार किए गए है। ये घटना बदले की कार्रवाई से की हुई बताई जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!