बिहार की बेटी का कमाल, पिता की मदद से बनाया ऐसा रोबोट,जो कोरोना संक्रमित मरीजों का करेगा इलाज

आकांक्षा के मुताबिक इसे डिजाइन करने में उन्‍हें पिता योगेश कुमार ने मदद की है। यह बाजार में लगभग एक लाख रुपए में उपलब्ध होगी। यह कीमत मेडिकल इक्यूपमेंट के साथ होगी। रोबोट के पेटेंट के लिए आवेदन किया जा चुका है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2021 1:29 PM IST / Updated: May 28 2021, 07:04 PM IST

पटना (Bihar) । बिहार की एक बेटी ने अपने पिता की मदद से नेस मेडी रोबोट तैयार किया है, जो बिना डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के पास गए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर सकता है। यह रोबोटे मरीज के पास पहुंचे बिना ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट, सीएसजी आदि कई तरह की जांच कर रिपोर्ट डॉक्टर को भेज देता है। बताया जा रहा है कि पटना के कई बड़े अस्पतालों में यह रोबोट सफलतापूर्वक मरीजों की देखभाल कर रहा है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

मेडिकल जांच के साथ रियल टाइम डेटा लेने में सक्षम
बीटेक की छात्रा आकांक्षा और उनके पिता योगेश इस रेबोट को तैयार किया है। इसमें वायरलेस स्टेथेस्कोप व ऑक्सीजन के सिलेंडर भी इंस्टॉल हैं। इसके सहयोग से डॉक्टर दूर बैठकर मरीज के रक्त में ग्लूकोज व ऑक्सीजन की मात्रा, हृदय गति, तापमान, ब्लड प्रेशर, वजन, ईसीजी, वायरलेस स्टेथेस्कोप से फेफड़े की स्थिति, हृदय आदि की जांच कर सकते हैं। 

Latest Videos

360 डिग्री घूमकर रख सकता है मरीज की निगरानी
आकांक्षा के मुताबिक रोबोट संक्रमित व्यक्ति को दवा, खाना, पानी, नेबुलाइजर और ऑक्सीजन आदि पहुंचाने में सक्षम है। रोबोट में ही नेबुलाइजर और ऑक्सीजन चढ़ाने के सिस्टम इंस्टॉल हैं। हाई रेज्यूलेशन नाइट विजन कैमरा लगे रहने से 360 डिग्री पर घूमकर मरीज और आसपास की निगरानी की जा सकती है।

दो तरफा संवाद में सक्षम है रोबोट
आकांक्षा के मुताबिक हाई रेज्यूलेशन कैमरा से डॉक्टर और मरीज के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा है। ऐसे में रोवोट दोतरफा संवाद करने में पूरी तरह सक्षम है। केमिकल तथा यूवी लाइट सिस्टम के द्वारा जरूरत के अनुसार मरीज के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया जा सकता है।

एक लाख होगी कीमत
आकांक्षा के मुताबिक इसे डिजाइन करने में उन्‍हें पिता योगेश कुमार ने मदद की है। यह बाजार में लगभग एक लाख रुपए में उपलब्ध होगी। यह कीमत मेडिकल इक्यूपमेंट के साथ होगी। रोबोट के पेटेंट के लिए आवेदन किया जा चुका है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule