घर की छत से कूद गया था नीतीश कुमार को मुक्का मारने वाला विक्षिप्त युवक, CM ने कहा- नहीं की जाये कार्रवाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बख्तियारपुर में एक विक्षिप्त युवक ने हमला कर दिया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाए। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। कुछ दिन पहले वह युवक घर की छत से कूद गया था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 4:35 PM IST / Updated: Mar 27 2022, 10:09 PM IST

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर रविवार को पटना के बख्तियारपुर में एक युवक ने हमला कर दिया। युवक ने नीतीश को मुक्का मारा। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह पहले भी अजीबो-गरीब हरकत कर चुका है। एक बार वह घर की छत से कूद गया था।

नीतीश कुमार ने अधिकारियों को युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि विक्षिप्त युवक की समस्या समझने की जरूरत है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम पर हमला करने वाले युवक का नाम शंकर कुमार वर्मा है। उसका घर बख्तियारपुर में ही है। युवक के परिजनों ने कहा कि शंकर मानसिक रूप से विक्षिप्त है। कुछ दिनों पहले वह घर की छत से कूद गया था। 

Latest Videos

मामले की चल रही जांच
सीएम पर हमला होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई। सीएम की सुरक्षा में चूक कैसे हो गई इस बात की जांच आला अधिकारी कर रहे हैं। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि इस मामले में जांच चल रही है। हमलोग हर एंगल से जांच कर रहे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि सुरक्षा में चूक कैसे हो गई। इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं। जो भी पुलिसकर्मी या पदाधिकारी दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- बिहार के सीएम पर हमला: प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान नीतीश कुमार की पीठ पर युवक ने मारा मुक्का

एसएसजी के जवान करते हैं सीएम की सुरक्षा
बता दें कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसजी की होती है। एसएसजी के जवान सीएम के आसपास एक घेरा बनाकर रखते हैं। इसके साथ ही पुलिस के जवानों को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। समय-समय पर इस सुरक्षा व्यवस्था की ऑडिट भी होती है। इसके बाद भी एक युवक का सीएम के पास पहुंच जाना और उनपर हमला कर देना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें- चार सेकंड की चूक और नीतीश कुमार को पड़ गया मुक्का, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर