
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर रविवार को पटना के बख्तियारपुर में एक युवक ने हमला कर दिया। युवक ने नीतीश को मुक्का मारा। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह पहले भी अजीबो-गरीब हरकत कर चुका है। एक बार वह घर की छत से कूद गया था।
नीतीश कुमार ने अधिकारियों को युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि विक्षिप्त युवक की समस्या समझने की जरूरत है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम पर हमला करने वाले युवक का नाम शंकर कुमार वर्मा है। उसका घर बख्तियारपुर में ही है। युवक के परिजनों ने कहा कि शंकर मानसिक रूप से विक्षिप्त है। कुछ दिनों पहले वह घर की छत से कूद गया था।
मामले की चल रही जांच
सीएम पर हमला होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई। सीएम की सुरक्षा में चूक कैसे हो गई इस बात की जांच आला अधिकारी कर रहे हैं। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि इस मामले में जांच चल रही है। हमलोग हर एंगल से जांच कर रहे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि सुरक्षा में चूक कैसे हो गई। इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं। जो भी पुलिसकर्मी या पदाधिकारी दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बिहार के सीएम पर हमला: प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान नीतीश कुमार की पीठ पर युवक ने मारा मुक्का
एसएसजी के जवान करते हैं सीएम की सुरक्षा
बता दें कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसजी की होती है। एसएसजी के जवान सीएम के आसपास एक घेरा बनाकर रखते हैं। इसके साथ ही पुलिस के जवानों को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। समय-समय पर इस सुरक्षा व्यवस्था की ऑडिट भी होती है। इसके बाद भी एक युवक का सीएम के पास पहुंच जाना और उनपर हमला कर देना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ें- चार सेकंड की चूक और नीतीश कुमार को पड़ गया मुक्का, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।