सार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने हमला कर दिया। उसने नीतीश की पीठ पर मुक्का मारा। युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला किया गया है। नीतीश कुमार पटना जिले के बख्तियारपुर में रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वह अस्पताल के बाहर मौजूद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक पास पहुंच गया और उनकी पीठ पर मुक्का मार दिया। 

घटना के वक्त मुख्यमंत्री के बॉडीगार्ड और पुलिसकर्मी व अधिकारी भी मौजूद थे। नीतीश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे तभी एक युवक तेजी से सीढ़ियां चढ़कर उनके पास पहुंच गया। उसने सीएम की पीठ पर मुक्का मार दिया। चोट लगने से नीतीश चौक गए। सीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों को तब जाकर सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक का आभास हुआ। 

युवक से पुलिस कर रही पूछताछ 
सुरक्षाकर्मी तुरंत सीएम के पास पहुंचे और युवक को धकेलकर उनसे दूर ले गए। युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक स्थानीय बताया जा रहा है। घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की है। युवक का नाम शंकर बताया जा रहा है। उसने हमला क्यों किया, इस संबंध में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। युवक सिरफिरा बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-  बीरभूम का माहौल खराब करने की साजिश, लगातार दूसरे दिन पुलिस को मिला देसी बमों का जखीरा

बता दें कि बख्तियारपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का होमटाउन है। वह रविवार को बाढ़ और बख्तियारपुर से लगे गांवों में अपने दोस्तों और संघर्ष के दिनों के साथियों से मिलने पहुंचे थे। वह कई जगह पैदल घूमे और लोगों से मिले। इसी दौरान बख्तियारपुर बाजार में यह घटना घट गई। नीतीश इन दिनों जन संवाद यात्रा कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को वह बख्तियारपुर पहुंचे थे। शनिवार को वह धनरूआ के ससौना गांव पहुंचे थे और लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान कई महिलाओं ने शराबबंदी पर सवाल उठाए थे। महिलाओं ने शिकायत की थी कि माफिया गांव-गांव में शराब बेच रहे हैं। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का मॉडल अपनाएगी शिवराज सरकार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने लिया बड़ा फैसला, जानिए पूरा प्लान