
बगहा (bihar ) । बिहार में बाढ़ के पानी में बहकर मगरमच्छ रिहायशी क्षेत्रों में आने लगे हैं। आज फिर एक मगरमच्छ गांव तक पहुंच गया। कहा जा रहा है कि बगहा में पिपरा गांव के एक तालाब से मगरमच्छ में चला गया। जहां मछलियों का शिकार करने लगा। हालांकि सूचना पर पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने लोगों की मदद से पकड़ लिया। बता दें कि गजेन्द्र यादव को पर्यावरण के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी कई सम्मान मिल चुका है।
वन विभाग ले गया मगरमच्छ
पर्यावरण प्रेमी गजेन्द्र यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया। ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया। वन विभाग को सूचना दी गई है। जहाां से कर्मचारी आकर मगरमच्छ को लेकर चले गए।
इंसानों पर हमला कर दे रहे मगरमच्छ
बाढ़ के पानी में बहकर आए मगरमच्छों के रिहायशी क्षेत्रों में लगातार मिलने का सिलसिला जारी है। बाढ़ के पानी के साथ मगरमच्छ गांव तक पहुंच गए हैं, जिसके बाद अब ग्रामीणों के लिए मगरमच्छ मुसीबत बन गए हैं। बीते सप्ताह भी एक मगरमच्छ भटकते हुए बगहा शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ला में पहुंच गया था। इस दौरान मगरमच्छ ने दो बकरियों का शिकार किया और एक घर के दरवाजे पर ही डेरा डाल दिया था, कहा जाता है कि जब मगरमच्छ को भगाने की कोशिश की गई तो उसने लोगों पर भी हमला बोल दिया। मगरमच्छ के इस हमले में दो लोग घायल हो गए थे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।