बिहार में आई नई मुसीबत, बाढ़ के पानी के साथ गांवों में आ रहे मगरमच्छ

पर्यावरण प्रेमी गजेन्द्र यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया। ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया। वन विभाग को सूचना दी गई है। जहाां से कर्मचारी आकर मगरमच्छ को लेकर चले गए। 
 

बगहा (bihar ) । बिहार में बाढ़ के पानी में बहकर मगरमच्छ रिहायशी क्षेत्रों में आने लगे हैं। आज फिर एक मगरमच्छ गांव तक पहुंच गया। कहा जा रहा है कि बगहा में पिपरा गांव के एक तालाब से मगरमच्छ में चला गया। जहां मछलियों का शिकार करने लगा। हालांकि सूचना पर पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने लोगों की मदद से पकड़ लिया। बता दें कि गजेन्द्र यादव को पर्यावरण के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी कई सम्मान मिल चुका है। 

वन विभाग ले गया मगरमच्छ
पर्यावरण प्रेमी गजेन्द्र यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया। ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया। वन विभाग को सूचना दी गई है। जहाां से कर्मचारी आकर मगरमच्छ को लेकर चले गए। 

Latest Videos

इंसानों पर हमला कर दे रहे मगरमच्छ
बाढ़ के पानी में बहकर आए मगरमच्छों के रिहायशी क्षेत्रों में लगातार मिलने का सिलसिला जारी है। बाढ़ के पानी के साथ मगरमच्छ गांव तक पहुंच गए हैं, जिसके बाद अब ग्रामीणों के लिए मगरमच्छ मुसीबत बन गए हैं। बीते सप्ताह भी एक मगरमच्छ भटकते हुए बगहा शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ला में पहुंच गया था। इस दौरान मगरमच्छ ने दो बकरियों का शिकार किया और एक घर के दरवाजे पर ही डेरा डाल दिया था, कहा जाता है कि जब मगरमच्छ को भगाने की कोशिश की गई तो उसने लोगों पर भी हमला बोल दिया। मगरमच्छ के इस हमले में दो लोग घायल हो गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल