NIA ने बिहार से भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले को किया गिरफ्तार, जिहाद फैलाने के लिए युवाओं को देता था ट्रेनिंग

जांच एजेंसी एनआईए को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार से भारत के खिलाफ जिहाद के प्रचार-प्रसार में शामिल एक कट्टरपंथी को गिरफ्तार किया है। जो युवाओं को देश के प्रति जहर उगलने के लिए प्रेरित करता था।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2022 6:13 AM IST / Updated: Jul 21 2022, 11:45 AM IST

पटना (बिहार). राष्ट्रीय जांच एजेंसी( एनआईए) ने भारत के खिलाफ "जिहाद" के प्रचार-प्रसार में शामिल एक कट्टरपंथी को बिहार से गिरफ्तार किया है। बिहार के पूर्वी चंपारण से जिले से उसे गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस बात की पुष्टी अभी एनआई या बिहार पुलिस की और से नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के सिसवानिया गांव निवासी अली असगर उर्फ अब्दुल्ला को पकड़ा गया है। वह बिहारी प्रतिबंधित जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) संगठन की गतिविधियों की जांच के सिलसिले का सातवां आरोपी बताया जा रहा है। एनआईए उससे पूछताछ कर रही है। 

19 जुलाई को पकड़ा गया था आरोपी
सूत्रों के अनुसार असगर को 19 जुलाई को पूर्वीं चंपारण से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। यह मामला मध्य प्रदेश के ऐशबाग, भोपाल से बांग्लादेश के तीन अवैध प्रवासियों सहित छह सक्रिय जमात-उल-मुजाहिदीन के सदस्यों की गिरफ्तारी से संबंधित है। सभी जमात उल-मुजाहिदीन की योजनायओ या विचारधारा के प्रचार-प्रसार में शामिल पाए गए थे। ये लोग युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद के लिए प्रेरित कर रहे थे।

Latest Videos

भोपाल में दर्ज हुआ था मामला
जानकारी के अनुसार 14 मार्च 2022 को यह मामला भोपाल में दर्ज किया गया था। एनआईए ने 5 अप्रैल को दोबारा इस मामले को दर्ज कर जांच शुरु की थी। बिहार से गिरफ्तार एक आरोपी अली असगर उर्फ अब्दुल्ला क अति-कट्टरपंथी व्यक्ति है। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न समूहों में ऑनलाइन घृणा और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करके जिहाद का प्रचार करता था। असरगर इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का करीबी था। भारत और बांग्लादेश में अन्य सहयोगियों के साथ गुप्त रूप से संवाद करने के लिए एन्क्रिप्टेड एप्लिकेशन का उपयोग करता पाया गया था।

एक सप्ताह पहले बिहार में हुआ था बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
बता दें कि एक सप्ताह पहले 14 जुलाई को बिहार में बड़े आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था। पटना पुलिस ने आतंकी गतिविधि में शामिल और भारत को तोड़ने की साजिश रच रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान हमला करने की साजिश रच रहे थे। वह हाल ही में पीएम के बिहार दौरे से 15 दिन पहले फुलवारी शरीफ पहुंचे थे। यहां संदिग्ध आतंकियों की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी। इसी दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर संदिग्धों को नया टोला से पकड़ा है।


यह भी पढ़ें-बिहार में बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा, पटना से गिरफ्तार हुए दो आंतकवादी...मिशन 2047 पर कर रहे थे काम


 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts