बिहार में मौसम ने बदली करवट... 30 जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना

Published : Jul 20, 2022, 08:59 PM IST
बिहार में मौसम ने बदली करवट... 30 जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना

सार

 बिहार में आखिरकार इस साल का मानसून आ ही गया। पटना सहित कई जिलों में बादल जमकर बरसे। बारिश बुधवार 20 जुलाई की दोपहर के समय हुई। इससे वहां के लोगों से गर्मी से राहत मिल रही है।

पटना.  बिहार का मौसम बदलने लगा है। बुघवार दोपहर पटना सहित अन्य जिलों में बारिश शुरू हुई। पटना में पिछले डेढ़ घंटे से लगातार बारिश हो रही है। समस्तीपुर और बक्सर में भी आगे दो से तीन घंटे तक तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी में भारी बारिश के साथ आंधी और तूफान आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग हिस्सों में 5 दिनों तक बारिश हो सकती है। वहीं आरा में बुधवार को बारिश शुरू होते ही एक की वज्रपात से मौत की भी सूचना है। 

लोगों को गर्मी से मिली राहत
मानसून में कम बारिश से लोगों को गर्मी सता रही थी। ऐसे में अचानक मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश न होने की वजह से 30 जिलों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम फिर करवट लेगा। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

30 जिलों में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग ने सुबह ही 30 जिलों में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात का पूर्वानुमान लगाया है। दरभंगा, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा, जमुई, , मुंगेर, बांका और भागलपुर में आंधी तूफान के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जताई थी।


30 जिलों में अब भी सूखे का डर
राज्य के 8 जिलों को छोड़कर 30 जिलों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है। इनमें दरभंगा, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर शामिल हैं।

भोजपुर में 2 लोग वज्रपात की चपेट में आए
भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली गिरने से मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक बुरी तरह झुलस गया है जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे खेतों में काम कर रहे थे कि अचानक बारिश शुरू हो गई। बादल गरजने लगा। वहां अचानक ठनका गिरने से दोनों चपेट में आ गए।

यह भी पढ़े-  अपनी पार्टी पर ही गरजे विधायक लोबिन हेंब्रम.. हेमंत सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सरकार बहरी हो चुकी है

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी