बिहार में भी लॉकडाउन खत्म,..लेकिन जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, जानें किन चीजों में मिलेगी ढील

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना के संक्रमण में कमी आई है, जिसकी वजह से लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा। नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

पटना (Bihar) । बिहार सरकार ने कोरोना वायरस की कमी को देखते हुए लॉकडाउन खत्म कर दिया है। इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्टीट कर दी है। साथ है नाइट कर्फ्यू जारी रखने की बात कही है। बता दें कि यूपी और दिल्ली में भी लॉकडाउन में ढील दी गई है। दिल्ली में ऑड-ईवन फार्मूले से दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया है। साथ ही सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100 फीसदी और बाकी इनसे नीचे वाले 50 फीसदी ऑफिसर काम करेंगे। वहीं, यूपी में नाइट कर्फ्यू ही लगाने का निर्णय लिया गया है।

नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी 
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना के संक्रमण में कमी आई है, जिसकी वजह से लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा। नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

एक हफ्ते तक लागू रहेगी ये व्यवस्था
सीएम के इस ट्टीट के बाद साफ हो गया है कि शाम के सात बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक राज्य में कर्फ्यू रहेगा। लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही सरकारी एवं निजी कार्यालय शाम के चार बजे तक खुले रहेंगे। वहीं दुकानें शाम के 5 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा निजी वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी और ऑनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे। यह व्यवस्था अगले एक हफ्ते तक लागू रहेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस