बिहार में कोरोना से एक और मौत, 9 नए मरीज मिले, 475 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या

बिहार में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। आज सुबह से अभी तक राज्य में कोरोना के कुल 9 नए मरीज मिले। जबकि कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 475 हो गई है। 

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमित चौथे मरीज की आज राजधानी पटना के नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी जिले के निवासी 45 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित की एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से फेफड़े के कैंसर रोग से पीड़ित था। संजय कुमार ने बताया कि कैंसर पीड़ित मरीज 28 अप्रैल को मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल से सीतामढ़ी पहुंचा था। 

30 अप्रैल को एनएमसीएच में हुआ था एडमिट
तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे 30 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि स्वाब सैंपल जांच के दौरान उसे कोरोना से संक्रमित भी पाया गया था। इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से आज उसकी मौत हो गई। प्रधान सचिव ने बताया कि इससे पूर्व शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के बंजारिया निवासी 54 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित की एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से मुंह और गले के कैंसर रोग से पीड़ित थे। मरीज 20 अप्रैल को टीएमएच, मुंबई से बंजरिया लौटे थे। इसके बाद 27 अप्रैल को उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। 

Latest Videos

राज्य में कोरोना से अबतक कुल 4 मौत
जहां इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। बता दें कि बिहार में अबतक कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के संक्रमितों की मौत से पहले मुंगेर और वैशाली जिले के एक-एक युवक की कोरोना के कारण मौत हुई थी। बता दें कि बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 
आज भोजपुर जिले में छह, कैमूर में दो और बक्सर में एक मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के हुई है। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 475 हो गई।

कैमूर पुलिस लाइन में भी फैला संक्रमण
आज कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में आरा के 43 और 45 वर्ष की दो, हनुमान टोला में 32 वर्ष की एक और सकड्डी में 35 वर्ष की एक महिला तथा बिहिया में एक साल का बच्चा और जगदीशपुर में 33 वर्ष का एक युवक शामिल है। कैमूर जिले के पुलिस लाइन में 25 वर्ष की एक महिला और 50 वर्ष के एक पुरुष तथा बक्सर के नया भोजपुर में 13 वर्ष की एक किशोर भी संक्रमण का शिकार हुई है। सभी मरीज पूर्व में संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। इनके बारे में सभी आवश्यक जानकारियां जुटाई जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज