खेतों में पसीना बहाकर गरीब किसान ने बेटे को पढ़ाया, उसी बेटे ने अब किया गेट की परीक्षा में टॉप

Published : Mar 14, 2020, 04:19 PM ISTUpdated : Mar 14, 2020, 04:31 PM IST
खेतों में पसीना बहाकर गरीब किसान ने बेटे को पढ़ाया, उसी बेटे ने अब किया गेट की परीक्षा में टॉप

सार

एनआईटी पटना के छात्र आभाष राय ने शुक्रवार को जारी की गई गेट परीक्षा 2020 को टॉप किया है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले आभाष अपनी मां के साथ पटना में रहकर बीते एक साल से गेट की तैयारी कर रहे थे। 

पटना। आईआईटी दिल्ली ने GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) 2020 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया। राष्टरीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में  NIT पटना के आभाष राय ने टॉप किया है। पटना एनआईटी में इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र आभाष राय इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में पूरे देश में टॉपर बने हैं। आभाष ने 100 अंक में से 87.33 अंक प्राप्त किया। आभाष मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के नारायणपुर गांव के रहने वाले है। 

मूल पढ़ाई को ड्रॉप नहीं करना चाहिएः आभाष
आभाष के पिता भूपेंद्र नारायण राय किसान हैं, जबकि मां हाउस वाइफ है। आभाष अपनी मां के साथ पटना में रहकर पढ़ाई करते थे। अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए आभाष ने बताया कि उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि वो टॉप 10 या टॉप 20 में रहेंगे। लेकिन वे टॉपर होंगे इसका अंदाजा नहीं था। आभाष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। आभाष ने बताया कि तैयारी के लिए उन्होंने कोचिंग की मदद ली। जिससे काफी मदद मिली। आभाष ने स्टूडेंट्स से लगातार तैयारी में जुटे रहने की अपील की। उन्होंने मूल पढ़ाई को ड्रॉप करने से बचने की सलाह दी। 

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बेगूसराय के गौरव टॉपर
अपने भविष्य के बारे में आभाष ने बताया कि उनका फोकस रिसर्च पर होगा।  आभाष ने बताया कि गेट की परीक्षा में टॉप करने की बात पर उन्हें तो पहले यकीन नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि आईआइटी दिल्ली के डायरेक्टर ने उन्हें इसका विश्वास दिलाया। आभाष कहते है कि उन्हें टॉपर होने की सूचना पर तबतक यकीन नहीं हुआ जबतक उन्होंने अपनी आंखों से रिजल्ट नहीं देख लिया। आभाष के अलावा गेट परीक्ष में बेगूसराय के गौरव कुमार को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान मिला है। गौरव बेगूसराय के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर चालीस गांव के निवासी फलेंद्र कुमार और वीणा देवी के पुत्र हैं। गौरव को परीक्षा में 76.67 फीसदी अंक हासिल किया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी