बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार का तोहफा, पुलिस में 75543 पदों पर भर्ती को मिली हरी झंडी

बिहार में युवाओं को नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर नियुक्तियों को बिहार सरकार ने हरी झंडी दी है।

पटना(Bihar).  बिहार में युवाओं को नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर नियुक्तियों को बिहार सरकार ने हरी झंडी दी है। नीतीश कैबिनेट ने बिहार पुलिस में 75543 पदों पर बहाली के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को इस फैसले पर अपनी मुहर लगाई।

जानकारी के मुताबिक नीतीश कैबिनेट की बैठक में 13 महत्वपूर्ण एजेंडों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बिहार में पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में बहाली की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई है।

Latest Videos

75543 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ
बिहार पुलिस में सीधी नियुक्ति के 48447 और आरएसएस के 19288 पद समेत पुलिस कर्मियों के कुल 67735 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा डायल 112 के प्रथम चरण में पुलिस संवर्ग के 7808 पदों के सृजन को भी नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इन दोनों चरणों में बहाली को जोड़ दिया जाए तो कुल 75543 पदों पर पुलिस विभाग में नियुक्ति होगी।

ट्रेनिंग सुविधा और वेतन व्यवस्था के अनुसार होगी भर्ती
फैसले की जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण के लिए यह नियुक्ति की जायेगी। कई चरणों में बहाली की प्रक्रिया संपन्न होगी। यह बहाली ट्रेनिंग की सुविधा के हिसाब से और वेतन व्यवस्था के आधार पर की जाएगी। इसमें दारोगा कांस्टेबल और चालक कांस्टेबल की सीधी तौर पर बहाली की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News