क्या बिहार से बनेगा इस बार राष्ट्रपति! खुद की उम्मीदवारी पर क्या बोले CM नीतीश कुमार, सुन लीजिए उनका जवाब

 कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और MLC समीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुआ कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। साथ ही कहा-बिहार का कोई नेता देश का राष्ट्रपति बनता है तो यह मेरे लिए ही नहीं पूरे राज्य की जनता के लिए खुशी की बात होगी।

पटना (बिहार). इसी साल 2022 के जुलाई-अगस्त महीने में देश के राष्ट्रपति पद के लिए चनाव होने हैं। इसी बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM nitish kumar) के विरोधी नेताओं ने पहले ही एक नया तीर छोड़ दिया है। उनका कहना है कि नीतीश राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है कि क्या 'सुशासन बाबू' ही भारत के अगले प्रिसिडेंट बनेंगे। हालांकि, इस मामले पर खुद नीतीश कुमार का अब जवाब आ गया है।

जानिए सीएम नीतीश ने क्या कुछ कहा...
दरअसल,  मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान विपक्षी की सारी अटकलों को खारिज करते हुए कहा- उन्हें इन सभी चर्चाओं के बारे में कोई  भी जानकारी नहीं है। सीएम बोले- इस तरह की बातों में कोई दम नहीं है। मैं राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं हूं। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर से हुई उनकी मुलाकात का इस बात से कोई खास मतलब नहीं है।  साथ ही इस बीच विपक्षी पार्टी आरजेडी ने तंज कसते हुए कहा -BJP कभी भी नीतीश कुमार को राष्ट्रपति नहीं बनने देगी।  

Latest Videos

यह भी पढ़ें-थर्ड फ्रंट की चर्चा के बीच विपक्षी दलों की एक और चाल, क्या नीतीश कुमार लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, समझें रणनीति

राष्ट्रपति के लिए ऐसे सामने आया नीतीश कुमार का नाम

बता दें कि कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और MLC समीर सिंह (Sameer Singh) ने मीडिया से बात करते हुआ कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। साथ ही कहा-बिहार का कोई नेता देश का राष्ट्रपति बनता है तो यह गौरव की बात होगी। बिहारी होने के नाते हम स्वागत करेंगे। इतना ही नहीं नीतीश की योग्यता बताते हुए कहा कि वह केंद्रीय मंत्री और कई बार बिहार के सीएम रहे हैं, इसलिए उनसे अच्छा और कोई व्यक्ति इस पद के लिए नहीं हो सकता है।

नीतीश की 'हां' में कई नेताओं का 'भविष्य'
राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि कांग्रेस (Congress) के कमजोर होने से कई बड़े दिग्गज नेता खुद को आगे लाने को बेताब दिखाई दे रहे हैं। इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), चंद्रशेखर राव, शरद पवार, एमके स्टालिन जैसे कई नाम शामिल हैं। ये सभी खुद को पीएम मोदी के सामने खुद को चेहरा बनाने की कवायद में लगे हैं। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अगर नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनती है तो इन सभी नेताओं की भविष्य की राह आसान हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें-KCR-ठाकरे-पवार की मुलाकात में विपक्षी एकता पर रणनीति, नवाब मलिक बोले-2024 में BJP को हराने के लिए मोर्चा बनेगा

कहां से शुरू हुई रणनीति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की चर्चा की शुरुआत इसी महीने हैदराबाद से उस वक्त हुई जब केसीआर और प्रशांत किशोर एक-दूसरे से मिले। दो दिनों तक चली इस लंबी चर्चा के बाद नीतीश को राष्ट्रपति का चुनाव लड़ाने पर मंथन हुआ। इसके बाद प्रशांत किशोर बिहार पहुंचे और पटना में नीतीश कुमार के साथ डिनर पर मिले। जिसे राजनीतिक रूप से बड़ा मैसेज माना जा रहा है।

रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई में हो रहा पूरा
बता दें कि रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) इस वक्त देश के 14वें राष्ट्रपति (President of India) हैं। इसी साल 2022 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उन्होंने साल साल 2017 में डॉ. प्रणब मुखर्जी के बाद राष्ट्रपति का पद संभाला था। लेकिन कार्यकाल खत्म होने के पहले ही नए राष्ट्रपति को लेकर सियासत का बाजार गर्म हो चला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts