उपचुनाव में राजद के प्रत्याशियों का प्रचार नहीं करेंगे CM नीतीश, एक दिन पहले ही सुशील मोदी ने कसा था तंज

बिहार के मोकामा व गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने से सीएम नीतीश कुमार ने दूरी बना ली है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हवाला देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने उपचुनाव में प्रचार ने करने का ऐलान किया है।

पटना(Bihar). बिहार के मोकामा व गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने से सीएम नीतीश कुमार ने दूरी बना ली है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हवाला देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने उपचुनाव में प्रचार ने करने का ऐलान किया है। उपचुनाव की दोनों सीटों पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के सहयोगी राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। मोकामा सीट पर जेल में बंद बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी मैदान में हैं, जिनके लिए जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह प्रचार कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम नीतीश कुमार अपने सहयोगी दल RJD के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार नहीं करेंगे। विधानसभा उपचुनाव के प्रचार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूर रहने का कारण राजनीतिक नहीं, बल्कि उनका स्वास्थ्य है। बीते 15 अक्टूबर को गंगा नदी में स्टीमर पर सवार होकर वे बढ़े हुए जलस्तर का जायजा ले रहे थे। उस समय स्टीमर पुल के पिलर से टकरा गया। उन्हें पेट और पैर में चोट लगी। डाक्टरों ने उन्हें थकान वाली यात्रा से बचने की सलाह दी है। इसलिए चुनाव प्रचार में उनका शामिल होना संभव नहीं है।

Latest Videos

एक दिन पहले सुशील मोदी ने साधा था निशाना 
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उपचुनाव में सीएम नीतीश कहीं बाहुबली की पत्नी के लिए वोट मांगेंगे तो कहीं शराब माफिया के लिए। ऐसे में उनकी एंटी माफिया नीति कहां गई। उनके इस बयान के तुरंत बाद सीएम का चुनाव प्रचार न करने का फैसला बिहार में राजनीतिक सुगबुगाहट को जन्म दे रहा है। 

तीन नवंबर को होगा मतदान
गोपालगंज और मोकामा के विधानसभा उपचुनाव का मतदान तीन नवंबर को है। एक नवंबर की शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जेडीयू के प्रत्‍याशी नहीं है। महागठबंधन की ओर से लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों जगह महागठबंधन के प्रत्याशियों की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों से सीधी टक्कर है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय