कभी जिसके नाम का पटना में था खौफ, गोली मारकर हुई उस शख्स की हत्या; राजधानी में सनसनी

Published : Feb 16, 2020, 11:58 AM IST
कभी जिसके नाम का पटना में था खौफ, गोली मारकर हुई उस शख्स की हत्या; राजधानी में सनसनी

सार

पटना और टाल इलाके में अपराधियों की आपसी रंजिश बहुत गहरी है। कई खुंखार वारदातों को अंजाम देकर मंझला बीघा गांव का कुख्यात विजय यादव उर्फ बहरा यादव ने इस क्षेत्र में अपनी तुती बना ली थी। बीते शनिवार को घर के बाहर विजय की गोली मार कर हत्या कर दी गई।     

पटना। बिहार में आपराधिक गिरोहों के बीच अदावत की कई कहानियां है। इस अदावत ने कितनों को मौत की नींद सुला दी। अपराध की इस दुनिया में लोगों में कायम खौफ से बादशाह का फैसला होता है। जिस कुख्यात का खौफ जितना ज्यादा होता है, उसे उतना ही बड़ा बदमाश कहा जाता है। पटना और टाल इलाके से ऐसे कई बदमाश समय-समय पर निकले। मौजूदा समय में इस इलाके के विजय यादव उर्फ बहरा यादव का खौफ था। जिस बहरा के खौफ से पटना सहित टाल इलाके के लोग खौफ के साये में रहा करते थे, उसे बीते शनिवार की रात घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई।    

पंडारक थाना क्षेत्र के मंझला बीघा गांव की घटना
मामला पंडारक थाना क्षेत्र के मंझला बीघा गांव की है। इस गांव के कुख्यात विजय यादव उर्फ बहरा यादव की बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि बहरा अपने घर के बाहर एक बथान में अकेले था। तभी दो बाइक पर सवार पांच-छह बदमाश पहुंचे और बहरा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। कुछ देर बाद जब माहौल शांत हुआ तब अपने घरों से निकलकर देखा तब खून से लथपथ बहरा का शव एक बथानी में पड़ा हुआ था। 

दो बाइक पर पांच-छह बदमाश पहुंचे
इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पंडारक पुलिस को दी, जिसके बाद पंडारक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष रमन प्रकाश वशिष्ठ ने बताया बहरा गांव के ही एक व्यक्ति के बथान में बैठा था। जिस बथान पर बहरा बैठा हुआ था, उसे उसने कब्जा किया हुआ था। देर शाम करीब आठ बजे के आसपास दो बाइक पर सवार पांच-छह अपराधी पहुंचे और उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। बहरा को बदमाशों ने तीन-चार गोलियां सिर में मारी हैं। घटना के वक्त बहरा बथान में अकेला ही था।

विजय पर हत्या-आर्म्स एक्ट के 5 केस थे दर्ज 
थानाध्यक्ष रमन प्रकाश वशिष्ठ ने बताया कि मृतक पर हत्या तथा आर्म्स एक्ट के पांच केस दर्ज थे। वहीं हत्या के एक मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट चुका था। मौखिक रूप से परिजनों के बताए सूत्रों के आधार पर पुलिस छापेमारी में जुट गई है। घटनास्थल से पुलिस ने पांच-छह खोखे भी बरामद किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से दक्षिण दिशा की तरफ भाग निकले। विजय यादव की मौत के बाद इलाके में अजीब सन्नाटा छा गया है। कुछ लोगों का कहना है कि इसके बाद गैंगवार की लड़ाई और तेज होगी। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर