नागरिकता कानून का बिहार के लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन, विरोध के लिए भैंसों को उतारा मैदान में

Published : Dec 21, 2019, 01:54 PM ISTUpdated : Dec 21, 2019, 02:10 PM IST
नागरिकता कानून का बिहार के लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन, विरोध के लिए भैंसों को उतारा मैदान में

सार

बिहार के वैशाली में लोग भैंस लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। भैंसे भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं इनकी सींगों पर पर्चे चिपकाए गए हैं जिनपर लिखा है आ गए। राजधानी पटना में तांगे पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।  इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि अब भैंसे भी बिहार बंद करवाने में लगी हैं। 

पटना. नागरिकता कानून के विरोध में इंसान तो इंसान, गाय और भैंस भी प्रदर्शन में उतर आए हैं। देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है, उत्तर प्रदेश में जहां प्रोटेस्ट हिंसक हो गया है वहीं दिल्ली के जामिया में अभी भी छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतर-मतंर पर लोग डटे हुए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर #BiharBand चल रहा है जिसके तहत तस्वीरें सामने आई हैं। 

बिहार के वैशाली में लोग भैंस लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। भैंसे भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं इनकी सींगों पर पर्चे चिपकाए गए हैं जिनपर लिखा है आ गए। राजधानी पटना में तांगे पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।  इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि अब भैंसे भी बिहार बंद करवाने में लगी हैं। 

आरजेडी के कार्यकर्ता हाजीपुर और वैशाली में भैंस लेकर सड़कों पर आ गए। राजधानी पटना में तांगे पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। हाजीपुर में भैंसों को लेकर लालू यादव की पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। भैंसों के ऊपर पोस्टर भी टांगे गए जिन पर लिखा था- काला कानून नहीं चलेगा, एक अन्य पोस्टर में लिखा है- मैं विदेशी नहीं, भारतीय हूं।

वैशाली में भी आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर भैंस लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। जिससे जीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर जाम लग गया। बिहार बंद के दौरान हाजीपुर मुज्जफ्फरपुर NH-22 को भगवानपुर में बंद करा दिया है। नेशनल हाई वे पर कई जगहों पर टायर जला दिया गया है। लोग आते-जाते लोगों को परेशान कर रहे हैं। एक ऑटोरिक्शा को तोड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। 

पटना सहित कई स्थानों पर रेल मार्ग अवरूद्ध किया गया है तो कई इलाकों में सड़क जाम कर आगजनी की गई है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। बिहार के कई इलाकों में ट्रेनों को रोककर रेल सेवा बाधित की गई है। प्रदर्शनकारी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों पर प्रोटेस्ट ने हिंसक रूप ले लिया है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी