बिहार में पेट्रोलियम टैंकर में ब्लास्ट, 30 फीट तक हवा में उछले तीन लोग, सभी की दर्दनाक मौत

बिहार के वैशाली में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पेट्रोलियम टैंकर में वेल्डिंग के दौरान ब्‍लास्‍ट हो जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्‍यक्ति जख्‍मी हो गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि टैंकर पर चढ़कर वेल्डिंग कर रहे लोग 30 फीट तक हवा में उछल गए। 

हाजीपुर(Bihar). बिहार के वैशाली में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पेट्रोलियम टैंकर में वेल्डिंग के दौरान ब्‍लास्‍ट हो जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्‍यक्ति जख्‍मी हो गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि टैंकर पर चढ़कर वेल्डिंग कर रहे लोग 30 फीट तक हवा में उछल गए। इस ब्लास्ट में टैंकर के चालक, खलासी और वेल्डिंग कर रहे मकैनिक तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों को मनाने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों को भी लोगों ने खदेड़ दिया। 

मामला हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया पुल के निकट का है। गोढ़ि‍या चौक पर वकील सहनी (48) की वेल्डिंग की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारत पेट्रालियम  का खाली टैंकर  (BR-01-GH-8913) चालक लेकर आया और वेल्डिंग की दुकान पर खडी कर उसमें वेल्डिंग मकैनिक से कुछ रिपेयर करने को कहा। टैंकर पर चढ़कर मकैनिक वेल्डिंग करने लगा। चालक और खलासी भी साथ में चढ़े थे। इसी दौरान टैंकर में ब्‍लास्‍ट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि तीनों हवा में उछलते हुए करीब 30 फीट ऊंची दीवार से टकराकर नीचे गिरे। टैंकर के टुकड़े भी उड़कर काफी दूर जा गिरे। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। विस्फोट में मकैनिक वकील सहनी (48) , चालक सुरेश यादव(48) और खलासी विनोद चौधरी(40)की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टैंक के हवा में उछले टुकड़ों की चपेट में आकर  कौशल कुमार निवासी इस्लामपुर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Latest Videos

हाइवे पर गिरता टैंक का टुकडा तो होता बड़ा हादसा
टैंक में विस्फोट इतना तेज था कि उसकी आवाज तकरीबन 3 किमी तक सुनी गई। जिस जगह ये घटना हुई वहां से कुछ ही दूरी पर एनएच 22 है जिसपर हमेशा गाड़‍ियों की आवाजाही होती रहती है। ऐसे में यदि यदि टैंक का टुकड़ा हाईवे पर किसी पैसेंजर गाड़ी पर गिर जाता तो और बड़ी घटना हो सकती थी। हांलाकि टैंक के टुकडा खाली जगह पर गिरा जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।  

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लगाया जाम 
घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। आक्रोशित स्‍थानीय लोगों ने शव को एनएच पर रखते हुए आवागमन बाधित कर दिया। लोग इतने आक्रोशित थे कि उधर से गुजर रहे मुजफ्फरपुर के एसएसपी और रक्‍सौल के एसपी को भी नहीं जाने दिया गया। इधर सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया गया।  लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया। 

इसे भी पढ़ें...

बरात आई तो बदल गया था दूल्हा, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, दुल्हन के भाई की मौत

बिहार में बाढ़ का पानी पियेंगे लोग, इस खास स्कीम के तहत होगी प्यूरीफाईड गंगाजल की सप्लाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?