6 महीने के नवजात के पेट से निकला सवा किलो का भ्रूण, मामले पर डॉक्टर भी हुए हैरान

मेडिकल साइंस को हैरान करने वाला एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। जहां छह माह के नवजात बच्चे के पेट से सवा किलो का भ्रूण निकाला गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2020 10:45 AM IST / Updated: Feb 07 2020, 01:29 PM IST

पटना। मेडिकल फील्ड में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है जिसे सुनकर आम लोगों के साथ-साथ बड़े-बड़े डॉक्टर भी हैरान हो जाते है। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। जहां छह माह की नवजात बच्चे के पेट से सवा किलो का भ्रूण निकाला गया है। राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में करीब साढ़े छह माह के बच्चे का सफल ऑपरेशन कर उसे नयी जिंदगी दी गई। बताया जाता है कि बच्चे के पेट में भ्रूण था, जिसे पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के सर्जन एचओडी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने सफल ऑपरेशन कर नयी जिंदगी दी।

समय बीतने के साथ बढ़ता जा रहा था भ्रूण
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही नवजात को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। नवजात की पहचान बक्सर के इरफान के रूप में हुई है।  शिशु रोग विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट अमरेंद्र कुमार के अनुसार नवजात इरफान के पेट में करीब सवा किलो का भ्रूण था। शिशु रोग विभाग की टीम ने जांच के बाद नवजात का सफल ऑपरेशन कर करीब सवा किलो का भ्रूण निकाला। नवजात के पेट में भ्रूण समय बीतने के साथ बड़ा हो रहा था।

Latest Videos

पांच लाख बच्चों में आता है ऐसा एक मामला
जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के बाद नवजात की तबियत ठीक बताई जा रही है। बताया जाता है कि इरफान जब दो माह का था, तभी से पेट फूलने की समस्या उत्पन्न होने लगी थी। स्थानीय चिकित्सकों ने इरफान के पेट में ट्यूमर होने बात कहते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था। जहां उसका सफल ऑपरेशन कर इरफान को नई जिंदगी दी गई। एचओडी अमरेंद्र कुमार का कहना है कि करीब पांच लाख बच्चों में से एक ऐसा मामला देखने को मिलता है। इस मामले को जान कर डॉक्टर भी हैरान दिखे।   

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?