पप्पू यादव लॉकडाउन उल्लंघन में अरेस्ट,4 दिन पहले BJP सांसद के गांव में ढंक कर रखी गई एंबुलेंस का किए थे खुलासा

Published : May 11, 2021, 12:49 PM ISTUpdated : May 11, 2021, 12:51 PM IST
पप्पू यादव लॉकडाउन उल्लंघन में अरेस्ट,4 दिन पहले BJP सांसद के गांव में ढंक कर रखी गई एंबुलेंस का किए थे खुलासा

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तारी के समय पप्पू अपने समर्थकों के साथ बैठकर रणनीति बना रहे थे कि वे आज किन-किन इलाकों में और किस-किस अस्पताल में जाएंगे। हाल में पप्पू यादव लगातार कोरोना काल में अस्पताल, श्मशान और अलग-अलग जिलों में घूमकर कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे थे। सरकार के काम पर सवाल उठा रहे थे।   

पटना (Bihar) । जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव पर कोरोना गाइड लाइन तोड़ने का आरोप लगा है।  पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया  है। बताया जा रहा है कि इसके पहले उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पटना कोतवाली डीएसपी समेत पांच थानों के थाना प्रभारी उनके मंदिरी आवास पर गए थे। जहां पप्पू ने पुलिस को आश्वासन दिया था कि कोरोना के दौर में वे घर से बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने इसकी लिखित कॉपी भी कोतवाली डीएसपी को सौंपी थी, लेकिन अब पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

 25 से अधिक एंबुलेंस ढंककर रखने का उजागर किया था मामला 
सात मई की शाम में छपरा पहुंचकर उन्होंने BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर 25 से अधिक एंबुलेंस ढंककर रखने का मामला उजागर किया था, जो काफी सुर्खियों में रहा था। पप्पू ने रूडी पर केस दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन, बाद में छपरा में पप्पू पर ही केस दर्ज हो गया। इसके बाद पटना में भी कोरोना गाइडलाइन को लेकर पप्पू पर FIR दर्ज की गई। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर पहले से भी कई केस चल रहे हैं।

 

 

बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा 
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक ट्वीट में कहा था कि, 'कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं,  PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या, भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं, लोगों को बचाऊंगा, बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!' 
 

गिरफ्तारी के समय ये काम कर रहे थे पप्पू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तारी के समय पप्पू अपने समर्थकों के साथ बैठकर रणनीति बना रहे थे कि वे आज किन-किन इलाकों में और किस-किस अस्पताल में जाएंगे। हाल में पप्पू यादव लगातार कोरोना काल में अस्पताल, श्मशान और अलग-अलग जिलों में घूमकर कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे थे। सरकार के काम पर सवाल उठा रहे थे। 
(फाइल फोटो)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी