बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाने के शबरी नगर में लूट के साथ मर्डर की खबर आई है जहां लूट की वारदात को अंजाम दे रहे आरोपियों का विरोध करने पर लुटेरों ने धारदार हथियार से हमला कर मां बेटी की हत्या कर दी फिर 7 लाख की लूटने के बाद वहां से फरार हो गए। इलाके में फैली दहशत..
पटना: बिहार के राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर पटना जिलें में लूट की वारदात हुई। इस बार अपराधियों ने सिर्फ चोरी ही नहीं कि बल्कि लूट का विरोध करने पर दो अपराधियों ने मां-बेटी की हत्या कर दी है। दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया। जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी ने आस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़। घटना पटना के फुलवारीशरीफ थाना के ऊफरपुर स्थित सबरी नगर में 1 अगस्त की देर रात की है। यहां रहने वाले इंडिगो एयरक्राफ्ट इंजीनियर के घर दो अपराधियों ने लूट पाट की। विरोध करने पर मां मंती देवी (80) और उनकी बेटी पूनम झा (50) पर धारदार हथियार से हमला किया। हत्या करने के बाद करीब 7 लाख की लूट की। लूट और डबल मर्डर का बाद इलाके के लोगों में दहशत है। सूचना पर थाना प्रभारी अहमद खान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि लूट और डबल मर्डर की घटना हुई है। अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
ग्राहक बन घर में घुसे दो अपराधी
मरने से पहले पुलिस को दिए गए बयान में पूनम झा ने बताया कि उनके पति विभाष चंद्र झा का बेकरी का कारोबार है। उनके घर के नीचे बेकरी का गोदाम है। ग्राहक बन कर देर रात दो अपराधी घर में घुसे। वह और उनकी मां ही घर में थी। अपराधियों ने दोंनो को बंधक बना लिया। फिर अलमीरा की चाभी मांगी और उसमें रखे गहने और नगद पैसे ले लिए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इधर, बेकरी कारोबारी विभाष झा ने बताया कि जाने के क्रम में अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। घटना का वक़्त वे घर पर नहीं थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें जानकारी दी तो वे भागते हुए घर गए। सास मौके पर मृत मिली जबकि पत्नी को लेकर वे अस्पातल पहुंचे। इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई। दोनो के सिर पर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला किया था। उनकी पत्नी घर का कारोबार देखती थी।
एक सप्ताह में पटना में लूट की तीसरी घटना
पटना में अपराधियों के हौसला कितना बुलंद है इसका अंदेशा इस बात से लगाया का सकता है कि एक सप्ताह में अपराधियों ने राजधानी में ही लूट की तीन घटना को अंजाम दिया। 31 जुलाई की रात पटना के कृष्णा नगर थाना क्षेत्रे में चीकू राय नामक युवक के घर में तीन लाख की लूट की थी। उनकी तीन साल की बेटी को गन पॉइन्ट पर रख लूट की घटना को अंजाम दिया था। जबकि 29 जुलाई को पटना में ही एक वार्ड पार्षद के घर में घुस कर 25 लाख की संपत्ति की लूट की थी। लूट की लागतार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत है। जबकि पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। पटना के अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी लगातार लूट की घटनाएं हो रही है।