बिहार में बढ़ता क्राइमः पटना में हाई कोर्ट अफसर के घर नगद और गहनों की चोरी, श्रावण उत्सव मनाने गया था परिवार

बिहार में अपराध की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। कभी लुटेरे मासूम बच्ची को गन प्वाइंट की नोक पर रखकर चोरी करते है, तो कभी मां बेटी की जान लेकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। ताजा मामले में हाई कोर्ट के अफसर के सूने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया... 

पटना: बिहार के राजधानी पटना लूट और डबल मर्डर के बाद चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। फुलवारीशरीफ थाना के ऊफरपुर स्थित सबरी नगर में एक घर से लूट और डबल मर्डर की घटना के बाद जिले के दानापुर के जयपाल नगर ओरियन हाइट फ्लैट में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। यहां रहने वाले पटना में हाईकोर्ट के सेक्शन ऑफिसर संजय कुमार सिन्हा के बंद फ्लैट से चोरों ने गहने और नगद रुपए चुराए हैं। मंगलवार की सुबह दानापुर थाना की पुलिस वारदात पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। संजय कुमार सिन्हा का कहना है कि उनके घर में रखे अलमीरा का लॉक तोड़ उसमें रखे सारे गहने और नगद चोर चुरा ले गए। करीब 20 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है। बंद फ्लैट का ताला तोड़ चोर घर में घुसे। 

परिवार के साथ श्रावण महोत्सव में गए थे
संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 31 जुलाई को वे अपने परिवार के साथ श्रावण उत्सव मनाने अपने गांव दाउदनगर गए थे। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। घआनन फानन में वे अपने फ्लैट पहुंचे। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमीरा में से गहने और नगद रुपए गायब थे। सूचना देने के बाद दानापुर पुलिस उनके घर पहुंची। चोरों ने सिर्फ नगद रुपए और गहने पर ही हाथ साफ किया है। जबकि अन्य सामानों को हाथ नहीं लगाया। फ्लैट का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे थे। 1 अगस्त की रात ही चोरों ने उनके फ्लैट से चोरी की। 

Latest Videos

पटना बना अपराधियों का गढ़
पटना इन दिनों अपराधियों का गढ़ बन गया है। बेखौफ होकर अपराधी कहीं भी लूट, चोरी, मर्डर जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही के दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने कई बड़ी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। 1 अगस्त की रात ही लूट के बाद डबल मर्डर से शहर के लोग सहमे हुए हैं। पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है।

यह भी पढ़े- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड अपडेट: पंजाब में बदमाशों का एनकाउंटर करने के बाद अब राजस्थान से पकड़ाया एक और आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market