बिहार की राजधानी पटना में घर में घुसने के साथ एक बच्ची को बंदूक की नोक पर बंदी बनाने के बाद लूटने की घटना सामने आई है। मामला 31 जुलाई की देर रात का है। वारदात से घबराई बच्ची की मां ने भी घटना का कोई विरोध नहीं किया।
पटना. बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। राजधानी पटना में तीन साल की बच्ची को गन प्वाइंट पर रखा अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। डर से बच्ची की मां ने भी लूट का विरोध नहीं किया। मामला कृष्णानगर थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा बाईपास के आशापुर का है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने फायरिंग भी की। चीकू राय के घर में 31 जुलाई की रात अपराधियों ने तीन लाख की संपत्ति की लूट की है। सूचना पर सुबह पुलिस पीड़ित के घर पहुंची। चीकू राय की पत्नी रुबी कुमारी द्वारा बताया गया कि दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बच्ची को गन प्वाइंट पर ले लिया
चीकू राय की पीड़ित पत्नी ने बताया कि रात करीब एक बजे दो अपराधी जबरन उनके घर में घुसे। वारदात के समय में वे, उनकी तीन साल की बेटी और भाई वीरेंद्र कुमार मौजूद थे। पति ड्यूटी पर गए हुए थे। रुबी कुमारी ने बताया कि घर में घुसते ही अपराधियों ने उनकी बेटी के कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी। फिर एक अपराधी ने घर में रखे अलमीरा से गहने और नगद रुपए ले लिए। कुल तीन लाख रुपए की संपत्ति की लूट कर अपराधी भागने लगे। भाई ने उन्हें पकड़ने की कोशीश कि तो अपराधियों ने फायरिंग भी की। फायरिंग में उनके भाई बाल-बाच बचे। इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों का पता लगा रही है।
घर में घुस लगातार हो रही लूट
राज्य के अलग-अलग जगहों पर अपराधी घर में घुस लूट और डकैती की घटना को अंजाम दे रहे है। 29 जुलाई को पटना में ही एक वार्ड पार्षद के घर में घुस अपराधियों ने 25 लाख की संपत्ति की लूट की थी। पिस्तौल की नोंक पर घरवालों को बंधक बनाया था। जबकि करीब चार दिनों पूर्व बेतिया जिले केल सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा गांव में हथियारबंद अपराधियो ने दो घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अपराधियों पर लगाम नही लगा पा रही है।