
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को चारा घोटाला के एक केस में आज सीबीआई कोर्ट में पेशी है। इसके लिए वे देर शाम पटना पहुंच चुके हैं। CBI की विशेष कोर्ट ने चारा घोटाले के बांका ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले की सुनवाई के दौरान लालू समेत सभी अभियुक्तों को 23 नवंबर को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया है। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर लालू का स्वागत किया। वे मंगलवार को पार्टी कार्यालय में लगाई गई 6 टन की गुलाबी संगमरमर से बनी लालटेन भी जलाएंगे।
इससे पहले लालू बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव के प्रचार और रणनीति बनाने आए थे। हालांकि, ये दोनों सीटें राजद हार गई थी। इस हार के बाद दूसरे दिन ही लालू की तबीयत खराब हो गई और उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा था। वहीं, पार्टी कार्यालय में लालटेन की स्थापना तो कर दी गई है, लेकिन इसका उद्घाटन अभी नहीं किया गया है। इस लालटेन के उद्घाटन के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू यादव का इंतजार किया जा रहा था। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार का भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है और इसी कारण से प्रकाश फैलाने के लिए तेजस्वी यादव ने लालटेन की स्थापना करवाई है, जो तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में लौटने वाले उजाले का प्रतीक है। पार्टी कार्यालय के अंदर काम चल रहा है, इसीलिए फिलहाल पार्टी दफ्तर के बाहर पर्दा लगाया गया है।
ये है लालटेन की खासियत...
उद्घाटन से आगुंतकों की एंट्री बंद
राजद दफ्तर में आगंतुकों की एंट्री बंद हो गई है। पत्थर से बनी इस लालटेन को काफी गोपनीय तरीके से स्थापित किया गया है। पार्टी कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े कपड़े लगाए गए हैं, ताकि उद्घाटन से पहले इस अनोखी लालटेन को कोई अंदर देख ना सके।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।