आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिहार के सभी पंचायतों में फहरेगा तिरंगा झंडा, सरकार खर्च के लिए देगी एक-एक हजार

Published : Jul 19, 2022, 07:20 PM ISTUpdated : Jul 19, 2022, 07:28 PM IST
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिहार के सभी पंचायतों में फहरेगा तिरंगा झंडा, सरकार खर्च के लिए देगी एक-एक हजार

सार

स्वतंत्रता दिवस पर देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार आजादी का महोत्सव पर्व मनाने वाली है। जिसके तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का होगा आयोजन। 13 और 14 अगस्त को होगी ग्राम सभा। 

पटना( बिहार): आजादी के 75वें वर्षगांठ पर बिहार के सभी पंचायतों और वार्डो में तिरंगा झंडा फहरेगा। बिहार में 8067 पंचायत और 111387 वार्ड हैं। आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत यह आयोजन होगा। तिरंगा झंडा फहराने के लिए बिहार सरकार सभी पंचायतों और वार्डों को खर्च के रुप में एक-एक हजार रुपए देगी। पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से लोगों में तिरंगा झंडा के प्रति आस्था पैदा होगी। लोग अपने घरों में भी झंडा फहराए।

विशेष ग्राम सभा का जिलाधिकारियों को निर्देश
इस कार्य्रकम को लेकर सरकार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को 13 और 14 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन करने का निर्देश दिया है। ग्राम सभा मे जिसमें सभी पंचायत जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मी और संविदा कर्मी मौजूद रहेंगे। ग्राम सभा मे आजादी की लड़ाई पर चर्चा होगी। स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। ग्राम सभा में कल्याणकारी योजनाओं का भी चयन किया जाएगा। 

सभी वार्डो में भी फहरेगा राष्ट्रीय ध्वज
राज्य मंत्री ने बताया कि पंचायतों के मुखिया और वार्ड सदस्यों के द्वारा सरकारी स्थान, पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, मनरेगा भवन और वार्डो में बने हर घर नल जल के टंकी पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सभी जगह पर इस कार्यक्रम के लिए एक-एक हजार रुपए छठे राज्य वित्त आयोग की सामान्य निधि से खर्च किया जाएगा। झंडा खरीदा जाएगा। उक्त झंडे का उपयोग प्रत्येक गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा। 

हुई थी बैठक 
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर 17 जुलाई को केन्द्रीय गृहमंत्री एवं संस्कृति मंत्री की मौजूदगी में देशभर के राज्यों की बैठक हुई थी। इस बैठक में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी जुड़े थे। उप मुख्यमंत्री में कहा था कि  बिहार में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत करीब 1,60,50,000 घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लक्ष्य रखा गया है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बच्चे सहित हर वर्ग के लोग आज़ादी की संघर्ष यात्रा और बलिदान से रुबरु हो सकेंगे।
 

यह भी पढ़े- बिहार के पति-पत्नी को सलाम कर रहा पूरा देश, कलयुग में ऐसी संतान मिलना मुश्किल...बेटा तो बेटा-बहू ने जीता दिल

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी