बिहार के सीएम दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट, संपर्क में आए लोगों को भी टेस्ट कराने को कहा

बिहार राज्य के मुखमंत्री नितीश कुमार एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए है। कुछ दिनों से उनकी हालत ठीक नहीं थी जिस पर उन्होंने चेकअप कराने पर कोविड होना पाया गया है। डॉ कि सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी टेस्ट कराने के लिए कहा है।

पटना (बिहार): पूरे देश में कोरोना के केस फिर बढ़ते जा रहे है। हालाकि राहत की बात यह  है कि सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन प्रोग्राम चलाने के कारण लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग गई है, जिसके कारण किसी भी मरीज की जान नहीं जा रही है, और लोग काफी तेजी से रिकवर हो रहे है। वहीं बिहार राज्य से खबर निकल कर आ रही है जहां हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर खुद को अपने आवास पर आइसोलेट कर लिया है। अधिकारियों ने 25 जुलाई को यह जानकारी दी। उनका कहना है कि 6 महीने पहले भी सीएम पॉजिटिव हुए थे। 10 जनवरी 2022 को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वे इस साल जनवरी में भी वायरस के कांटेक्ट में आ गए थे और हल्के लक्षणों का अनुभव किया था। इस बार भी वो कोरोना पॉजिटिव होने पर डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने अपने आवास पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि वह पिछले दो-तीन दिनों से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। इसी के कारण चेक कराने पर कोरोना  के लक्षण पाए गए है।

संपर्क में आने वालों से कहा टेस्ट कराने को, नहीं शामिल हो पाए थे शपथ कार्यक्रम में
कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रदेश के सीएम नितीश कुमार ने उन सभी लोगों से अनुरोध किया है जो पिछले दो-तीन दिनों में उनके संपर्क में आए हैं कि वे खुद का परीक्षण करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें। सीएम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। हांलकि नीतीश कुमार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए थे।

Latest Videos

24 घंटे में बिहार में मिले 355 संक्रमित
पूरे बिहार में 24 घंटे में 355 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 94 लोग पटना के ही थे। जबकि सहरसा में 57, भागलपुर में 27, अररिया में 21, सुपौल में 20, गया में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी बिहार में 1850 एक्टिव केस है।

बिहार में कोविड के बढ़ रहे मामले
बिहार में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। लोगों से भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की अपील भी की गई है। बिहार में 19 जुलाई को 324, 21 जुलाई को 472, 22 जुलाई को 345, 23 जुलाई को 321, 24 जुलाई को 289 और 25 जुलाई को 355 लोग संक्रमित पाए गए थे।

यह भी पढ़े- शराब से जुड़े केस कि जल्द सुनवाई के लिए बिहार सरकार की मांग को कोर्ट ने माना, 55 नए जज किए जाएंगे नियुक्त

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk