बिहार में तीन दिनों में रेप, लूट, मर्डर की बड़ी घटनाएं, बीजेपी ने कहा- फिर लौटा जंगलराज

संबित पात्रा ने कहा कि बिहार में बीते तीन दिनों में कई घटनाएं हो चुकी हैं। यहां एक बार फिर से जंगलराज की वापसी हुई है। आरजेडी और जदयू की सरकार बनने के बाद बिहार में कई घटानएं सामने आई हैं।

पटना. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एक बार फिर से बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा    बिहार में आरजेडी और जदयू की सरकार बनने के बाद बिहार में कई घटानएं सामने आई हैं। बिहार में बीजेपी के हटते ही एक बार फिर से अव्यवस्था फैली हुई है। उन्होंने कहा कि गठबंधन बनने के बाद एक बार फिर से अपराध बढ़ने लगा है।  

पात्रा ने कहा- 10 अगस्त को बिहार में एक जर्नलिस्ट की की गोली मार कर हत्या कर दी गई। 11 अगस्त को एक एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि बेतिया में एक पुजारी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई।  बिहार के अपराध पर बोलते हुए उन्होंने कहा- 11 अगस्त को पटना में एक कार शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। ठपरा में जहरीली शराब पीने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई। 

Latest Videos

नीतीश के गृह जिले में हुआ हादसा
उन्होंने कहा कि छपरा में अब तक शराब पीने के कारण 13 लोगों की मौत हो चुकी है। नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में भी शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पात्रा ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से अव्यवस्था फैल रही है वो मैं आपको बताना चाहता हूं। बिहार में एक बार फिर से जंगलराज की वापसी हुई है।   

तेजस्वी यादव पर भी साधा हमला
संबित पात्रा ने तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे पर भी नीतीश कुमार ने हमला बोला।  उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने 2020 में कहा था कि हम आएंगे तो 10 लाख नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि अब वो ये कहेंगे की हम मुख्यमंत्री नहीं बन पाए इसलिए कहां से नौकरी देते। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बिहार में सुशासन देने की कोशिश की। पात्रा ने कहा- बीजेपी परिवारवाद के खिलाफ हमेशा लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।

इसे भी पढे़ं- तेजस्वी ने दी खुली चुनौती: ED-CBI और इनकम टैक्स का बिहार में मोस्ट वेलकम, हमारे घर में बना लें ऑफिस

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग