बिहार के एक्टिव हुआ मानसून: 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बेतिया के कई गांव जलमग्न

पटना समेत बिहार के 19 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है। नेपाल समेत पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बेतिया के बॉर्डर इलाके में बाढ़ आ गई है। अचानक पानी भरने से सैकड़ों लोग फंस गए।

पटना. बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। पूरे बिहार में बारिश की संभावना है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत बिहार के 19 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। वहीं पटना समेत बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में वज्रपात की भी आशंका है। इधर नेपाल और पहाड़ी इलाकों में लागातार बारिश होने से बेतिया में बाढ़ जैसे हालात हैं।

19 जिलों को किया सतर्क
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा ,अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं नेपाल में लगातार बारिश से बेतिया, सुपौल और खगड़िया में नदी उफान पर है। इसके अलावा पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया,अरवल, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, बांका और औरंगाबाद में हल्की बारिश के आसार हैं।

Latest Videos

बेतिया में हलतलबी नदी का डायवर्सन टूटा
नेपाल समेत पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बेतिया के बॉर्डर इलाके में बाढ़ आ गई है। नरकटियागंज-बलथर मुख्य सड़क में पोखरिया गांव के पास हलतलबी नदी में बाढ़ आने से डायवर्सन टूट गया है। जिससे सड़क पर पानी भर गया है। सड़क पर 3 से 4 फीट पानी बह रहा है। पोखरिया के पास लगभग 500 मीटर सड़क पूरी तरह जलमग्न है। तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। अचानक पानी भरने से सैकड़ों लोग फंस गए। लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ किसी तरह सड़क पार कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग बाइक को ट्रैक्टर पर लाद कर आगे बढ़ रहे है। सीओ राहुल कुमार ने कहा कि सीआई व कर्मियों को भेजा गया है। पानी हटते ही निरीक्षण कर चीजें दुरूस्त कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  भाजपा की मीटिंग में शामिल होने पटना पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्‌डा, भव्य रोड शो में हुए शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी