नीतीश कुमार के काफिले पर हमला: 13 आरोपी अरेस्ट, पटना में हुआ था पथराव

बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिल में रविवार देर शाम पथराव किया गया था।  जिस वक्त सीएम के काफिले पर पथराव किया गया था उस समय नीतीश कुमार वहां मौजूद नहीं थे। मामले में 13 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिल में हमले के मामले में 13 लोगों को अरेस्ट किया गया है। पटना एसएसपी ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर रविवार को हुए पथराव के मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जिस वक्त सीएम के काफिले पर पथराव किया गया था उस समय नीतीश कुमार वहां मौजूद नहीं थे। पथराव के कारण कई गाड़ियों के शीशे टूट गए थे। जानकारी के अनुसार, सीएम के काफिले में हमला अज्ञात लोगों ने किया था। 

पटना जिले का है मामला
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिल में रविवार देर शाम पथराव किया गया था। जिस कारण से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। पथराव के वक्त सीएम नीतीश काफिले में नहीं थे। घटना पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी गांव में हुई थी। 

Latest Videos

कारकेड को भेजा गया था
बता दें कि बिहार के कई जिलों में सूखे के स्थिति है। इसी का हवाई दौरा करने के लिए सीएम नीतीश कुमार को बिहार के गया जिले में जाना था। जिसके लिए पटना से कारकेड रवाना किया गया था। नीतीश कुमार सूखे की स्थिति का जायजा हेलीकॉप्टर से लेंगे। जिसके बाद वो अलग-अलग जगहों पर कार से दौरा करेंगे जिस कारण से ये कारकेड भेजा गया था इसी कारकेड पर हमला किया गया है। 

बिहार में सूखा 
बता दें कि बिहार में कम बारिश के कारण बिहार जिले के कई राज्य में धान की खेती नहीं हो पाई। ऐसे में बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की तैयारी की जा रही है। राज्य के कृषि मंत्री सुधाकर ने कहा कि राज्य भर में कम बारिश की वजह से धान की रोपनी प्रभावित हुई है और किसानों का इसका मुआवजा दिया जाएगा।

हाल ही में 8वीं बार सीएम बने हैं नीतीश कुमार
बता दें कि नीतीश कुमार ने हाल ही में 8वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार ने एनडीए के रिश्ता तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है। सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार कई सूखाग्रस्त जिलों का दौरा कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-  तेजस्वी यादव ने RJD कोटे के मंत्रियों को दिया मंत्र, कहा- इन 6 प्वाइंट को ध्यान में रखकर करें काम 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल