JEE मेंस क्वालिफाइड कर चुका था छात्र, पुलिस घर पहुंची तो रह गई दंग, 33 लाख कैश और हीरों का हार मिला

Published : Aug 01, 2022, 10:17 AM IST
JEE मेंस क्वालिफाइड कर चुका था छात्र, पुलिस घर पहुंची तो रह गई दंग, 33 लाख कैश और हीरों का हार मिला

सार

साइबर क्रिमिनल आकाश में पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह जेईई मेंस क्वालिफाइड कर चुका है। लेकिन पैसों की वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। बाद में उसने उसने साइबर फॉड करने का तरीका सीख लिया।

पटना. बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पटना पुलिस ने एक ऐसे साइबर क्रिमिनल को पकड़ा है जो जेईई मेंस क्वालिफाइड कर चुका है। पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की तो उसके घर के 33 लाख कैश, हीरे का हार, 3 हीरे के अंगूठी, पांच मोबाइल भी बरामद किया। जांच में पता चला है कि पिछले एक साल से वह अपने साथियों के साथ मिलकर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है। इस बार उसने तेलंगना के एक व्यापारी से ठगी की थी। उक्त व्यापारी में तेलंगना में मामले को लेकर केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद तेलंगना पुलिस पटना पहुंची और पटना पुलिस के सहगोग से आरोपी के घर में छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश है। वह पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हुनामान नगर का रहने वाला है। वह मूल रुप से बिहार के नालंदा जिले के गंगापुर गांव का रहने वाला है।  

पैसों की कमी की वजह से आगे पढ़ाई नहीं कर पाया
गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल आकाश में पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह जेईई मेंस क्वालिफाइड कर चुका है। लेकिन पैसों की वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। 2021 में एक बड़े साइबर क्रिमिनल से उसकी पहचान हुई। फिर उसने साइबर फॉड करने का तरीका सीख लिया। अब तक करोड़ों रुपए की संपत्ति सभी ने मिलकर अर्चित की है। अब पुलिस आकाश के कांटैक्ट और संपत्ति का पता लगा रही है। 

तेलंगाना के व्यापारी से केआईए में डीलरशीप दिलाने के नाम पर 29 लाख ठगे
आकाश ने केलंगाना के साइबराबाद के निजामपेट में रहने वाले व्यापारी विलुका वियज कुमार से केआईए का डीलरशीप दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपए की ठगी कुछ दिनों पूर्व की थी। लग्जरी गाड़ी बेचने वाली कंपनी केआईए के डीलशीप, एनओसी, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगी की थी। इस मामले में तेलंगाना ठगी के शिकार व्यापारी ने 16 जुलाई को तेलंगाना में केस दर्ज करवाया था। इस पर तेलंगाना पुलिस ने जांच शुरु किया तो साइबर क्रिमिनलों का लोकेशन बिहार में मिली।

इसे भी पढ़ें- बिहार में अमित शाह ने बताया- 2025 के विधानसभा चुनाव में किसके साथ होगा गठबंधन
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी