JEE मेंस क्वालिफाइड कर चुका था छात्र, पुलिस घर पहुंची तो रह गई दंग, 33 लाख कैश और हीरों का हार मिला

साइबर क्रिमिनल आकाश में पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह जेईई मेंस क्वालिफाइड कर चुका है। लेकिन पैसों की वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। बाद में उसने उसने साइबर फॉड करने का तरीका सीख लिया।

Pawan Tiwari | Published : Aug 1, 2022 4:47 AM IST

पटना. बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पटना पुलिस ने एक ऐसे साइबर क्रिमिनल को पकड़ा है जो जेईई मेंस क्वालिफाइड कर चुका है। पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की तो उसके घर के 33 लाख कैश, हीरे का हार, 3 हीरे के अंगूठी, पांच मोबाइल भी बरामद किया। जांच में पता चला है कि पिछले एक साल से वह अपने साथियों के साथ मिलकर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है। इस बार उसने तेलंगना के एक व्यापारी से ठगी की थी। उक्त व्यापारी में तेलंगना में मामले को लेकर केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद तेलंगना पुलिस पटना पहुंची और पटना पुलिस के सहगोग से आरोपी के घर में छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश है। वह पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हुनामान नगर का रहने वाला है। वह मूल रुप से बिहार के नालंदा जिले के गंगापुर गांव का रहने वाला है।  

पैसों की कमी की वजह से आगे पढ़ाई नहीं कर पाया
गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल आकाश में पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह जेईई मेंस क्वालिफाइड कर चुका है। लेकिन पैसों की वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। 2021 में एक बड़े साइबर क्रिमिनल से उसकी पहचान हुई। फिर उसने साइबर फॉड करने का तरीका सीख लिया। अब तक करोड़ों रुपए की संपत्ति सभी ने मिलकर अर्चित की है। अब पुलिस आकाश के कांटैक्ट और संपत्ति का पता लगा रही है। 

Latest Videos

तेलंगाना के व्यापारी से केआईए में डीलरशीप दिलाने के नाम पर 29 लाख ठगे
आकाश ने केलंगाना के साइबराबाद के निजामपेट में रहने वाले व्यापारी विलुका वियज कुमार से केआईए का डीलरशीप दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपए की ठगी कुछ दिनों पूर्व की थी। लग्जरी गाड़ी बेचने वाली कंपनी केआईए के डीलशीप, एनओसी, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगी की थी। इस मामले में तेलंगाना ठगी के शिकार व्यापारी ने 16 जुलाई को तेलंगाना में केस दर्ज करवाया था। इस पर तेलंगाना पुलिस ने जांच शुरु किया तो साइबर क्रिमिनलों का लोकेशन बिहार में मिली।

इसे भी पढ़ें- बिहार में अमित शाह ने बताया- 2025 के विधानसभा चुनाव में किसके साथ होगा गठबंधन
 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट