दो होटलों में चल रहा था गंदा कारोबार, छापेमारी में खुला राज

पटना पुलिस ने बीती रात शहर के दो होटलों में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने दोनों होटलों से आपत्तिजनक स्थिति में जोड़ों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

पटना। राजधानी के होटलों में सेक्स रैकेट चलने की बात दबी जुबान से कई लोग पहले से कहते आ रहे थे। लेकिन बीती रात पुलिस की छापेमारी के बाद लोगों के इस दावे पर मुहर लग गई। पटना पुलिस ने छापेमारी कर दो होटलों से सेक्स रैकेट चलाने का भंड़ाफोड़ किया। एक होटल से दो महिला सेक्स वर्कर के साथ एक युवक को जबकि दूसरे होटल से एक लड़की और होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना के बस स्टैंड गेट नंबर 1 के पास स्थित होटल शिवम में छापेमारी की गई। जहां से दो महिला के साथ एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया  गया। पुलिस ने यहां से होटल के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया। 

शराब के साथ होटल संचालक भी गिरफ्तार
वहीं दूसरी छापेमारी पटना के पॉश इलाके बुद्धा कॉलोनी के किदवईपुरी में स्थित गुलजार अपार्टमेंट में इम्पेरिया इन गेस्ट हाउस में की गई। जहां से पुलिस ने एक लड़की को संदिग्ध स्थिति में बरामद किया। लड़की के पास कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए। मिली जानकारी के अनुसार इम्पेरिया इन गेस्ट हाउस के बारे में पुलिस के 100 नंबर पर किसी अनजान नंबर से फोन कर सूचना दी गई थी। जिसके  बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की। पुलिस ने यहां से होटल मालिक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को भी गिरफ्तार किया। अखिलेश्वर को जिस कमरे से गिरफ्तार किया गया वहां से पुलिस ने शराब की बोतले भी बरामद की। 

Latest Videos

पूर्णिया और हाजीपुर में भी हुआ था खुलासा
बता दें कि बिहार के कई जिलों में होटल में सेक्स रैकेट चलाया जाता है। जहां बंद कमरे में जिस्म की नुमाईश की जाती है। बीते दिनों पूर्णिया में छापेमारी कर पुलिस ने एक होटल से बंगाल की दो महिला सेक्स वर्करों के साथ कई लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा हाजीपुर के होटल से भी सेक्स रैकेट का खुलासा हो चुका है। राजधानी पटना में दो होटलों पर हुई पुलिस की इस छापेमारी से होटल संचालकों में हड़कंप की स्थिति है। 
  

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun