बिहार में और भड़की 'अग्निपथ' की आग : लखीमपुर-आरा में फूंकी ट्रेन, सिकंदराबाद में पुलिस फायरिंग में एक की मौत

कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन के बीच सरकार ने गुरुवार को साल 2022 के लिए भर्ती प्रक्रिया की उम्र 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी। इससे पहले मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा के दौरान यह साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच तय थी। चूंकि पिछले दो साल से भर्ती नहीं हो पाई है, इसलिए सरकार ने आयु सीमा में छूट दी है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 2:31 AM IST / Updated: Jun 17 2022, 02:15 PM IST

पटना : सेना में नई भर्ती स्कीम 'अग्निपथ' का विरोध बिहार (Bihar) में लगातार जारी है। तीसरे दिन शुक्रवार को प्रदर्शन और भी उग्र हो गया। लखीमपुर-आरा, सुपौल के बाद सिकंदराबाद में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन फूंक दी है। पुलिस की फायरिंग में एक की मौत भी हो गई है। इधर, युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।

लखीसराय में ट्रेन फूंकी
लखीसराय में छात्रों का विरोध उग्र हो गया है। विक्रमशिला एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगा दी गई है। पांच बोगियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। मीडिया कर्मियों को भी वीडियो बनाने से रोका जा रहा है। पैसेंजर्स के मोबाइल छीनकर उनके साथ बदसलूकी हुई है। रेलवे ट्रैक पर भी आगजनी हुई है। खबर मिल रही है कि प्रदर्शनकारी युवाओं ने पूरी ट्रेन को खाली कराकर यात्रियों का सामान भी छीन लिया है।

Latest Videos

मुंगेर में कृष्ण सेतु जाम
इधर, मुंगेर में भी छात्रों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। अभ्यर्थी कृष्ण सेतु पुल पर जमा हो गए हैं और आवागमन रोक दिया है। बड़ी संख्या में युवा नारेबाजी कर रहे हैं। खगड़िया बेगूसराय, भागलपुर और पटना जाने वाली सड़क पर आवागमन भी पूरी तरह बाधित है। भोजपुर के बिहिया स्‍टेशन पर बड़ी संख्या में युवा रेलवे ट्रैक पर जमा होकर आगजनी कर रहे हैं। लखीसराय स्‍टेशन पर भी बवाल मचा हुआ है। नई दिल्‍ली-पटना-राजगीर श्रमजीवी एक्‍सप्रेस ट्रैक क्‍लीयर नहीं होने से स्टेशन पर ही खड़ी है। पटना की तरफ आने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हैं।

हाई अलर्ट पर बिहार पुलिस
अग्निपथ स्कीम के विरोध को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। युवाओं के साथ शुक्रवार को कई संगठनों ने भी विरोध का ऐलान किया है। इसमें कई विपक्षी पार्टियां भी शामिल हैं। इसे देखते हुए पुलिस मुख्‍यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। जहां ज्यादा बवाल की आशंका है, वहां लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस-प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 

इसे भी पढ़ें
बिहार में हिंसक हुआ 'अग्निपथ' का विरोध : जला दी पूरी ट्रेन, रेलवे स्टेशन तोड़ डाला...सामने आईं डरावनी तस्वीरें

बिहार में आखिर युवा क्यों कर रहे 'अग्निपथ' का विरोध, क्या है उनकी मांग, सरकार से क्या चाहते, जानिए पूरी डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee