बिहार से फिर आतंक कनेक्शन: सीवान के 4 युवकों का जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार, CID अफसर बन घूम रहे थे...

Published : Jul 28, 2022, 10:40 AM IST
बिहार से फिर आतंक कनेक्शन: सीवान के 4 युवकों का जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार, CID अफसर बन घूम रहे थे...

सार

आतंकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और बिहार पुलिस अलर्ट है। सिवान से आतंकी कनेक्शन से जुड़े 4 युवाओं का मामला सामने आया है। इनको लेकर जम्मू कश्मीर से एनआईए की टीम आकर आतंकी कनेक्शन की जांच कर रही है।   

सीवान (बिहार). सीवान में जम्मू कश्मीर से एनआईए की टीम आकर आतंकी कनेक्शन की जांच कर रही है। इसको लेकर जिले के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के कई थानों को अलर्ट किया है। इसको लेकर एसपी कार्यालय से एक पत्र भी जारी हुआ है। पत्र में चार युवकों का नाम भी बताया गया है। युवकों का नाम जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में सामने आया है। जानकारी हो कि तीन दिनों पूर्व ही एनआईए की टीम ने सीवान जेल में बंद याकूब खान को कोर्ट में पेश किया था। फिर एनआईए की टीम याकूब खान को अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर चली गई। इधर, आतंकी कनेक्शन को लेकर जिन चार युवकों के नाम सामने आए हैं वे बड़हरिया थाना क्षेत्र के शाही तकिया गांव निवासी फैसल अली, महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया निजामत गांव  निवासी आलोक कुमार सिंह, पचरुखी थाना क्षेत्र के मौजे हरदिया गांव निवासी मो मुमताज और बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी दानिश खान शामिल हैं। 

चारों पर पूर्व से दर्ज है कई मामले
एसपी कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि चारों युवकों पर जिले के अलग-अलग थानों में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं। इस संबंध में केस के प्रमाणित कागजात, केस में शामिल अन्य आरोपियों का विवतरण के साथ-साथ आरोपित युवकों की वर्तमान स्थिति से पांच दिनों से अवगत कराया जाए। पांच दिनों में एसपी ने इसकी जानकारी मांगी है। पकड़े गए इन चारों पर आरोप है कि सीवान के चार युवक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-मुस्तफा से जुड़े थे।

मधुबनी में फर्जी सीआईडी अफसर बन घूम रहे सात धराए
इधर, मधुबनी जिला में पुलिस ने 7 फर्जी सीआईडी अधिकारी बन घूम रहे सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल हैं। सभी की गिरफ्तारी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र से की गई। थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार ने बताया कि जीतेंद्र कुमार साफी, अरुण कुमार साफी, पंकज कुमार दास, महिला पुनीत कुमारी, रुमांशु कुमार रंजन, देवेंद्र कुमार यादव और संतोष कुमार यादव शामिल हैं। आरिपियों के पास से एक कार, एक बाइक, छह आईडी कार्ड जब्त किए गए हैं। केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। सभी फर्जी सीआईडी अफसर बन लोगों से ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र