बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम की मां के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए उनके प्रति अपनी संवेदना जताई है।
पटना(Bihar). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर लगातार शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है। देश दुनिया से पीएम मोदी की मां के निधन पर लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम की मां के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए उनके प्रति अपनी संवेदना जताई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान इस दुनिया में कोई नहीं ले सकता है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी जताया शोक
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी की मां पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी की माँ श्रीमती हीरा बेन के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।''