बिहार में 14 हज़ार करोड़ के 9 हाईवे प्रोजेक्ट्स और इन्टरनेट सेवा का 21 सितंबर को शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

Published : Sep 19, 2020, 07:31 PM ISTUpdated : Sep 20, 2020, 07:36 AM IST
बिहार में 14 हज़ार करोड़ के 9 हाईवे प्रोजेक्ट्स और  इन्टरनेट सेवा का 21 सितंबर को शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

सार

21 सितंबर को बिहार में करीब 14 हज़ार करोड़ की लागत से बने 9 हाईवे और ऑप्टिकल फाइबर इन्टरनेट सेवा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रधानमंत्री मोदी डिजिटली उद्घाटन करेंगे। भारत सरकार के संचार विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 21 सितंबर को बिहार में करीब 14 हज़ार करोड़ की लागत से बने 9 हाईवे और ऑप्टिकल फाइबर इन्टरनेट सेवा की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रधानमंत्री मोदी डिजिटली उद्घाटन करेंगे। भारत सरकार के संचार विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

क्या है ऑप्टिकल फाइबर इन्टरनेट सेवा?

केंद्र सरकार की भारत नेट योजना के अंतर्गत देश के ढाई लाख ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने की योजना है। फ़िलहाल बिहार की सभी पंचायतों में भारत नेट पहुंच चुका है। अब बिहार के ग्राम पंचायतों के सभी गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जा रहा है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर भी वाई फाई लगाया जाएगा जिससे बिहार की ग्रामीण जनता को अपने घरों में भी इन्टरनेट की सुविधा मिलेगी। योजना के अनुसार बिहार के सभी 45,945 गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 31 मार्च 2021 तक ऑप्टिकल फाइबर से इंटरनेट पहुंच जाएगा।

14,258 करोड़ के 9 हाईवे प्रोजेक्ट का होगा शुभारंभ

इसके साथ ही प्रधानमंत्री डिजिटली माध्यम से 14,258 करोड़ रुपये की लागत से बने 9 हाईवे प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ भी करेंगे। इन 9 हाईवे की लंबाई लगभग 350 किलोमीटर है। केंद्र द्वारा बिहार में विकास का मार्ग प्रशस्त करने से ये सड़कें राज्य के भीतर और आसपास बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास को बढ़ाएंगी। इससे खासकर उत्तर प्रदेश और झारखंड के पड़ोसी राज्यों के साथ लोगों और सामानों की आवाजाही में काफी सुधार होगा।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA