8 महीने पहले जिस युवक के हत्या की दर्ज हुई थी शिकायत, पुलिस ने उसे जिंदा किया बरामद

मामला बिहार के बांका जिले का है। जहां प्रेम प्रसंग में लड़की के परिजनों के हाथों पिटाई खाने के बाद घर छोड़ भाग जाने वाले युवक के हत्या की प्राथमिकी परिजनों ने दर्ज करा दी थी। काफी दिनों तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। लेकिन अब उक्त युवक जिंदा बरामद किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 3:31 AM IST

बांका। आम तौर पर ऐसा फिल्मों में होता है कि जिस शख्स के बारे में परिजन हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा चुके हो, वो काफी दिनों बाद जिंदा मिले। लेकिन ऐसा ही एक मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है। जहां 8 महीने पहले परिजनों ने रवि कुमार नामक युवक के हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बीते शुक्रवार को जिले की बेलहर पुलिस ने उक्त युवक को जिंदा बरामद किया है। जिसके बाद उसका बयान न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि रवि प्रेम प्रसंग में पिटाई के बाद गायब हो गया था। 

काफी दिनों तक छानबीन करती रही पुलिस
मामला बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के बड़ाहरा गांव की है। जहां 14 मई 2019 को भुदी सिंह की पत्नी ने अपने 20 वर्षीय पुत्र रवि की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। काफी खोज-खबर होने के बाद भी पुलिस रवि को बरामद नहीं कर सकी थी। शुक्रवार को युवक के जिन्दा होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस युवक के परिजनों पर उसे बुलाने के लिये दवाब बनाने लगी। पुलिसिया दबाव के कारण परिजनों ने उसे गोवा से बेलहर अपने घर के लिये बुला लिया। इस दौरान सुल्तानगंज ट्रेन से उतरते ही पुलिस ने युवक को अपने गिरफ्त में ले लिया।

भाग कर गोवा चला गया था रवि कुमार
मिली जानकारी के अनुसार मई 2019 में रवि अपने गांव के हीरा रजक की पुत्री गुंजन कुमारी ने फोन कर मिलने के लिए बदुआ नदी के किनारे बुलाया था। जिसे परिजनों ने दोनों को बातचीत करते ही देख लिया और युवक को पकड़कर भरपूर धुलाई कर दी थी तथा उसके परिजनों के द्वारा उस युवक को गोली मार देने की धमकी दिया गया। युवक ने जान बचाने के लिए किसी तरह भागकर सुल्तानगंज होते हुए सीधे गोवा चला गया। वहां वह आराम से काम करने लगा, लेकिन यह घटना पुलिस के गले की फांस बन गई।

स्टेशन पर उतरते ही किया गिरफ्तार
पुलिस ने उस युवक को बरामद करने के लिए अपने सारे तंत्र लगा दिए तथा परिजनों पर भारी दबाव बनाया गया। परिजनों पर भारी दबाव के बाद परिजनों ने युवक को घर आने के लिए मजबूर कर लिया। शुक्रवार को युवक घर आने के लिए ज्योहिं सुल्तानगंज स्टेशन पर उतरा, पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। मामले में बांका एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक को बरामद कर लिया गया है। उनका बयान न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा। बयान दर्ज कराने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!