
जमुई। बिहार, झारंखड के कई जिलों में नक्सली आतंक का दूसरा नाम कहा जाने वाला हार्डकोर नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिद्धू पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का जोनल कमांडर था। उसके साथ-साथ जवानों ने सिद्धू के सहयोगी इलियास को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि सिद्धू पर बिहार सरकार द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं जमुई जिले के विभिन्न थाने में सिद्धू कोड़ा पर तीन दर्जन से अधिक नक्सल मामले दर्ज हैं। सिद्धू की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी उपलब्धि बता रही है लेकिन नक्सल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू की गिरफ्तारी संगठन के भीतरी अंतकर्लह के कारण संभव हो सकी।
लेवी और रीना के लिए प्रवेश दा से हुई थी मतभेद
बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले शीर्ष नक्सली नेता भाकपा माओवादी के सचिव व केन्द्रीय सदस्य अनुज सोरेन उर्फ प्रवेश दा के साथ लेवी के लेन देन तथा महिला नक्सली कमांडर रीना कोड़ा को सिद्धू का मतभेद हुआ था। जिसके बाद से सिद्धू कोड़ा नाराज चल रहा था। सिद्धू कोड़ा संगठन के चार बड़े हथियार लेकर अपना अलग संगठन बनाने की तैयारी में जुटा था। नए संगठन में उसके साथ इलियास और रीना के अलावा गिरीडीह, दुमका, लखीसराय, नवादा के कई नक्सली शामिल थे। शुक्रवार दोपहर दुमका के जंगल में स्थानीय नक्सलियों के साथ इसी संगठन के लिए सिद्धू बैठक कर रहा था। तभी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुख्ता जानकारी पर एसटीएफ ने की कार्रवाई
नक्सलियों के बीच आपसी मतभेद की कुछ दिनों से एसटीएफ को मिल रही थी। जिसके बाद एसटीएफ संगठन में सेंधमारी करने का प्रयास कर रही थी। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। एसटीएफ ने सिद्धू कोड़ा के पास से एक एके47, एक इंसास राईफल व दर्जनो राउंड जिंदा कारतूस सहित कई नक्सली समाग्री बरामद किया है। सिद्धू की गिरफ्तारी शासन-प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। बिहार के जमुई, लखीसराय, नवादा, मुंगेर, बांका व झारखंड के गिरीडीह, दुमका में सिद्धू की संगठन पर अच्छी पकड़ है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।