बिहार में सड़क के अंदर बना था तहखाना, पुलिस ने की खुदाई तो मिली ऐसी चीज- सब चौंक गए

Published : Jan 10, 2023, 04:13 PM IST
बिहार में सड़क के अंदर बना था तहखाना, पुलिस ने की खुदाई तो मिली ऐसी चीज- सब चौंक गए

सार

बिहार पुलिस को मुजफ्फरपुर में एक सड़क के अंदर से तहखाना मिला है। ये तहखाना सड़क के अंदर खुदाई के बाद मिला है। पुलिस को खुदाई के बाद मिले इस तहखाने से ऐसी चीज मिली कि पुलिस के भी होश उड़ गए।

मुजफ्फरपुर(Bihar). बिहार पुलिस को मुजफ्फरपुर में एक सड़क के अंदर से तहखाना मिला है। ये तहखाना सड़क के अंदर खुदाई के बाद मिला है। पुलिस को खुदाई के बाद मिले इस तहखाने से ऐसी चीज मिली कि पुलिस के भी होश उड़ गए। इस तहखाने में चार बोरियां रखी हुई थीं। पुलिस ने जब बोरियों को खुलवाया तो उसमें से काफी मात्रा में अवैध शराब मिली। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

छपरा जहरीली शराब कांड के बाद से प्रशासन शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर इलाके में स्थिति एक बस्ती का है। उत्पाद विभाग की टीम ने यहां पर छापेमारी कर सड़क के अंदर बने तहखाने से चार बोरी भरकर शराब बरामद की है। जमीन खोदकर तो कई बार शराब बरामद हो चुकी है। लेकिन, यह पहला मामला था जिसमें सड़क खोदने के बाद शराब निकाली गई। बता दें कि उक्त कार्रवाई एक्साइज इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में की गयी है। जब्त शराब अलग-अलग ब्रांड की है।

80 लीटर शराब रखी गई थी सड़क के नीचे 
बताया जा रहा है कि जब्त शराब 80 लीटर है और यह अलग-अलग ब्रांड की है। इस मामले में जांच करने पर स्थानीय राजा नाम के युवक की संलिप्तता सामने आई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, उत्पाद की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सड़क के नीचे गड्ढा बनाकर शराब का स्टॉक किया गया है। सूचना के आधार पर छापेमारी टीम मौके पर पहुंची। वहां पर ढलाई वाला रोड था, जो बस्ती के अंदर जाता था। रोड के बीचोबीच गोल आकार का स्लैब रखा हुआ दिखा। इसे देखकर टीम को संदेह हुआ तो स्लैब हटा कर खुदाई करवाई गई। अंदर कुछ तहखाने जैसा दिखाई दिया, जब टीम उसके अंदर पहुंची तो वहां से बोरियों में रखी शराब मिली।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी