बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलें: JDU और RJD ने बुलाई विधायकों की मीटिंग, BJP से शाह ने संभाली कमान

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (यूनाइटेड) में टकराव की खबरों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है। किसी प्रकार का टकराव नहीं है। 

पटना. बिहार (political crisis in bihar) में एनडीए ( nda alliance)  में फूट की अटकलों के बीच मंगलवार का दिन अहम माना जा रहा है। जदयू ने अपने विधायक और सांसदों की बैठक बुलाई है। इसकी के साथ ही राज्य में आरजेडी और कांग्रेस भी एक्टिव हो गई हैं। आरजेडी और कांग्रेस ने भी पटना में अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार (cm nitish kumar) कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। हालांकि सोमवार को पूर्व मंत्री और जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सब ठीक है दरार जैसी कोई बात नहीं है। 

बैठक में शामिल नहीं होने से बड़ी अटकलें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने के बाद जदयू और भाजपा के बीच टकराव की अफवाहें तेज हो गईं। बता दें कि बीते एक महीने में कई ऐसे मौके थे जब नीतीश कुमार दिल्ली में आयोजित कई अहम प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए थे। 

Latest Videos

अमित शाह ने संभाली कमान
सूत्रों के अनुसार, बिहार के सियासी घटनाक्रम को देखते हुए बीजेपी की तरफ से कमान अब गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल ली है। पार्टी हाईकमान की तरफ से बिहार बीजेपी के नेताओं को हिदायत दी गई है कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं करें। सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन में बात की है।

नीतीश कुमार में पीएम बनने की योग्यता
बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (यूनाइटेड) में टकराव की खबरों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि गठबंधन में किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि सहयोगियों के बीच सब कुछ ठीक है। कुशवाहा ने कहा, 'हां बिल्कुल एनडीए गठबंधन में सबकुछ ठीक है, आज हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं हैं।'

इसे भी पढ़ें-   बिहार की राजनीति में हो सकता है बड़ा उलटफेर, बीजेपी से नीतीश की नाराजगी के ये हैं 5 कारण 

इसे भी पढ़ें-  नीतीश की 'चाल' से बिहार की पॉलिटिक्स में खलबली, कांग्रेस के MLA करेंगे पटना कूच, ये है वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?