बिहार में होने वाला है कुछ बड़ा: CM नीतीश का फरमान, अगले 72 घंटे पटना से बाहर न जाएं विधायक, क्यों डरी JDU

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के लिए फरमान जारी कर बिहार की सियासत में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है। सीएम ने अपने सभी एमएलए को आदेश दिया कि वह किसी भी हालत में अगले 72 घंटे पटना से बाहन नहीं जाएं।

पटना. बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। क्योंकि प्रदेश की सियासत में जबरदस्त हलचल मची हुई है। एक तरफ जहां लालू यादव की मुख्य विपक्षी पार्टी ने राज्य में बीजेपी को लेकर पोस्टर विवाद छेड़ रखा है। वहीं दूसरी तरफ अब सत्ताधारी पार्टी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के लिए फरमान जारी कर सियासत के बाजार को और गर्म कर दिया है। सीएम नीतीश ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों फरमान सुनाते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायक अगले 72 घंटे तक पटना में ही रहें। शहर से बाहर नहीं जाएं।

अगले 72 घंटे सूबे की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण 
दरअसल, मुख्यमंत्री के इस फरमान के बाद बिहार की राजनीति के लेकर राजनीतिक लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि जल्द ही बिहार की सिसायत में बहुत बड़ा बदालाव देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि अगले 72 घंटे सूबे की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। 

Latest Videos

क्या नीतीश कुमार लालू की पार्टी के साथ बनाने जा रहे सरकार?
बताया तो यह भी जा रहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों के साथ एक-एक करके मुलाकात कर रहे हैं। बिहार की ये सियासी हलचल बहुत कुछ कहते हुए दिख रही है। सियासी लोगों का तो मानना है कि कहीं नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तो नहीं बना रहे हैं। हालांकि अगले 72 घंटों में तय हो जाएगा कि बिहार की की सियासत किस करवट बैठेगी।

नीतीश कुमार को पार्टी टूटने का सता रहा डर
इस पूरी सियासी घटनाक्रम पर कई विशेषज्ञों का कहना है कि यह सारी लड़ाई जेडीयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह की राज्यसभा भेजने को लेकर है। क्योंकि आरसीपी सिंह का राज्यसभा कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार आरसीपी सिंह को दोबारा राज्यसभा नहीं भेजना चाहते हैं। जबकि आरसीपी सिंह फिर से राज्यसभा जाने की जिद कर बैठे हैं। ऐसे मैं माना जा रहा है कि आरसीपी सिंह का पत्ता कटा तो वह  पार्टी को तोड़ सकते हैं। अपने साथ कुछ विधायक ले जा सकते हैं। इसलिए सीएम ने ऐसा फरमान सुनाया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh