बिहार में होने वाला है कुछ बड़ा: CM नीतीश का फरमान, अगले 72 घंटे पटना से बाहर न जाएं विधायक, क्यों डरी JDU

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के लिए फरमान जारी कर बिहार की सियासत में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है। सीएम ने अपने सभी एमएलए को आदेश दिया कि वह किसी भी हालत में अगले 72 घंटे पटना से बाहन नहीं जाएं।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2022 10:08 AM IST / Updated: May 23 2022, 04:35 PM IST

पटना. बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। क्योंकि प्रदेश की सियासत में जबरदस्त हलचल मची हुई है। एक तरफ जहां लालू यादव की मुख्य विपक्षी पार्टी ने राज्य में बीजेपी को लेकर पोस्टर विवाद छेड़ रखा है। वहीं दूसरी तरफ अब सत्ताधारी पार्टी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के लिए फरमान जारी कर सियासत के बाजार को और गर्म कर दिया है। सीएम नीतीश ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों फरमान सुनाते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायक अगले 72 घंटे तक पटना में ही रहें। शहर से बाहर नहीं जाएं।

अगले 72 घंटे सूबे की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण 
दरअसल, मुख्यमंत्री के इस फरमान के बाद बिहार की राजनीति के लेकर राजनीतिक लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि जल्द ही बिहार की सिसायत में बहुत बड़ा बदालाव देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि अगले 72 घंटे सूबे की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। 

Latest Videos

क्या नीतीश कुमार लालू की पार्टी के साथ बनाने जा रहे सरकार?
बताया तो यह भी जा रहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों के साथ एक-एक करके मुलाकात कर रहे हैं। बिहार की ये सियासी हलचल बहुत कुछ कहते हुए दिख रही है। सियासी लोगों का तो मानना है कि कहीं नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तो नहीं बना रहे हैं। हालांकि अगले 72 घंटों में तय हो जाएगा कि बिहार की की सियासत किस करवट बैठेगी।

नीतीश कुमार को पार्टी टूटने का सता रहा डर
इस पूरी सियासी घटनाक्रम पर कई विशेषज्ञों का कहना है कि यह सारी लड़ाई जेडीयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह की राज्यसभा भेजने को लेकर है। क्योंकि आरसीपी सिंह का राज्यसभा कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार आरसीपी सिंह को दोबारा राज्यसभा नहीं भेजना चाहते हैं। जबकि आरसीपी सिंह फिर से राज्यसभा जाने की जिद कर बैठे हैं। ऐसे मैं माना जा रहा है कि आरसीपी सिंह का पत्ता कटा तो वह  पार्टी को तोड़ सकते हैं। अपने साथ कुछ विधायक ले जा सकते हैं। इसलिए सीएम ने ऐसा फरमान सुनाया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों