गांधी और गोडसे एक साथ नहीं चल सकते, नीतीश कुमार हारे हुए नेता हैं; प्रशांत किशोर

Published : Feb 18, 2020, 12:20 PM ISTUpdated : Feb 18, 2020, 12:51 PM IST
गांधी और गोडसे एक साथ नहीं चल सकते, नीतीश कुमार हारे हुए नेता हैं; प्रशांत किशोर

सार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पिता समान बताने वाले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी और गोडसे कभी एक साथ नहीं चल सकते।   

पटना। जनता दल से बर्खास्त किए जाने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे प्राशनत किशोर काफी आक्रामक मूड में नजर आए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पिता समान बताने वाले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी और गोडसे कभी एक साथ नहीं चल सकते। 

हारे हुए नेता हैं नीतीश कुमार 
बिहार सरकार और नीतीश कुमार की राजनीति की आलोचना करते हुए पीके ने कहा, "नीतीश हारे हुए नेता हैं। गांधी और गोडसे एक साथ नहीं चल सकते।" आरोप लगाया कि सत्ता के लिए नीतीश गांधी और गोडसे को एक साथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

20 फरवरी से शुरू होगा पीके का अभियान  
बिहार सरकार और नीतीश कुमार की राजनीति की आलोचना करते हुए पीके ने कहा, "नीतीश हारे हुए नेता हैं। गांधी और गोडसे एक साथ नहीं चल सकते।" आरोप लगाया कि सत्ता के लिए नीतीश गांधी और गोडसे को एक साथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा, "20 फरवरी से 'बात बिहार की' कैम्पेन शुरू होगा जिसका मकसद उन लोगों तक पहुंचना है जिन्हें बिहार को देश के 10 बेहतरीन राज्यों में शुमार करने के लिए नए लीडरशिप की जरूरत है। इस अभियान के जरिए हमारा मकसद अगले 100 दिन में 1 करोड़ युवाओं को जोड़ना है।" 

 

नीतीश के साथ अच्छे रिश्ते 
पीके ने बताया कि नीतीश कुमार के साथ उनके रिश्ते बढ़िया हैं। उन्होंने कहा, "मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं उनके फैसले (जेडीयू से बर्खास्त करने) पर सवाल नहीं करूंगा।"

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी