RJD ने ठुकराई कांग्रेस की मांग, राज्यसभा चुनाव के लिए प्रेमचंद्र गुप्ता और अमरेंद्रधारी को उतारा

बिहार के कोट से खाली हुई राज्यसभा की पांचों सीटों के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो गया है। गुरुवार को राजद ने राज्यसभा के लिए प्रेमचंद्र गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह को अपना उम्मीदवार बताया। बता दें कि इससे पहले जदयू और भाजपा भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। 

पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने राज्यसभा के लिए दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। गुरुवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। राजद ने प्रेमचंद्र गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। राजद से पहले जदयू ने अपने कोटे से राज्यसभा के सभापति हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया था। जबकि भाजपा ने वरिष्ठ भाजपाई नेता सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। इस तरह राज्य के कोटे से राज्यसभा में खाली हुई पांचों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है। 

सभी प्रत्याशियों की जीत लगभग सुनिश्चित
राज्यसभा चुनाव के लिए राजद ने महागठबंधन में साथी कांग्रेस की मांग को स्वीकार नहीं करते हुए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया। बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 27 विधायक है। जिसके आधार पर कांग्रेस राज्यसभा के लिए एक उम्मीदवार की मांग कर रही थी। लेकिन राजद ने उसे स्वीकार नहीं किया। दूसरी ओर घोषित किए गए इन पांचों राज्यसभा उम्मीदवारों की जीत लगभग पक्की है। क्योंकि सभी पार्टियों के पास आवश्यकतानुसार विधायकों का संख्याबल है। बता दें कि राज्यसभा के एक सांसद के लिए 41 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है।

Latest Videos

राजद की भूमिहारों को रिझाने की कोशिश
उल्लेखनीय हो कि अमरेंद्रधारी सिंह को राज्यसभा भेजने के लिए राजद ने भूमिहार जाति के लोगों को रिझाने का प्रयास किया है। अमरेंद्रधारी सिंह भूमिहार हैं। उनका पैतृक आवास पटना के बिक्रम के दुल्हिन बाजार स्थित एनखां गांव में है। जगदानंद सिंह ने उनका परिचय देते हुए बताया कि वो समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति और सोशल वर्कर हैं। इससे इतर अमरेंद्रधारी सिंह रियल स्टेट और केमिकल सेक्टर के कारोबार से जुड़े हैं। वो बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद के करीबी बताए जाते हैं। उन्होंने उर्मिला सिंह प्रतापधारी सिन्हा नामक एक फाउंडेशन बना रखा है, जिसके बैनर तले सामाजिक काम करते हैं।   

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts