
गया। पितरों की तृप्ति और पिंडदान के लिए बिहार का गया जिले भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां हर समय देश-दुनिया के सैलानियों की भीड़ जुटती है। यूं तो सबसे ज्यादा पितृपक्ष के समय लोग गया में पिंडदान करने पहुंचते हैं। लेकिन इसके अलावा हर मौसम में अपनी सुविधानुसार लोग यहां अपने पितरों को पिंडदान करने के लिए पहुंचते हैं। इन दिनों गया में रिपब्लिक ऑफ मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे हुए हैं। वो आज अपने पितरों के लिए पिंडदान करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मॉरीशस के राष्ट्रपित अपने परिवार के साथ मंगलवार को ही यहां पहुंच गए थे।
लंबे समय से थी इच्छा, अब पूरी हुईः राष्ट्रपति
अपनी यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपित पृथ्वीराज सिंह ने परिवार के साथ महाबोधि मंदिर का दर्शन किया था। बोधगया में भ्रमण के दौरान उन्होंने बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया। बिहार पहुंचे राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मॉरीशस का बिहार और उत्तर प्रदेश से खून का रिश्ता है। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज गया के ही थे। रोजी-रोजगार के लिए वे लोग मॉरीशस चले गए। उन्होंने बताया कि यहां आने की इच्छा लंबे समय से थी। जो अब जाकर पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि मैं अपने पूर्वजो की मिट्टी को नमन करने के लिए परिवार के साथ निजी दौरे पर यहां आया हूं।
बोधगया आने के लिए लोगों को करेंगे प्रेरितः राष्ट्रपति
राष्ट्रपित के साथ उनकी पत्नी, बेटी और परिवार के कई अन्य सदस्य आए हुए हैं। बता दें कि राष्ट्रपति का काफिला गया एयरपोर्ट पर उतरा था। जहां से डीएम अभिषेक सिंह ने उनका स्वागत किया था। जिसके बाद राष्ट्रपति पूरे परिवार के साथ बोधगया स्थित एक होटल में ठहरे थे। वहां से उन्होंने महाबोधि मंदिर का दर्शन किया। राष्ट्रपति यहां आकर काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि वो मॉरीशस जाकर लोगों को बोधगया आने के लिए प्रेरित करेंगे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।