मॉरीशस के राष्ट्रपति पिंडदान करने सपरिवार पहुंचे गया, बोले- बिहार यूपी से खून का रिश्ता

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह इन दिनों पूरे परिवार के साथ गया आए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने महाबोधि मंदिर का दर्शन किया। आज वो अपने पितरों के लिए पिंडदान करेंगे।  
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2020 6:44 AM IST

गया। पितरों की तृप्ति और पिंडदान के लिए बिहार का गया जिले भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां हर समय देश-दुनिया के सैलानियों की भीड़ जुटती है। यूं तो सबसे ज्यादा पितृपक्ष के समय लोग गया में पिंडदान करने पहुंचते हैं। लेकिन इसके अलावा हर मौसम में अपनी सुविधानुसार लोग यहां अपने पितरों को पिंडदान करने के लिए पहुंचते हैं। इन दिनों गया में रिपब्लिक ऑफ मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे हुए हैं। वो आज अपने पितरों के लिए पिंडदान करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मॉरीशस के राष्ट्रपित अपने परिवार के साथ मंगलवार को ही यहां पहुंच गए थे। 

लंबे समय से थी इच्छा, अब पूरी हुईः राष्ट्रपति
अपनी यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपित पृथ्वीराज सिंह ने परिवार के साथ महाबोधि मंदिर का दर्शन किया था। बोधगया में भ्रमण के दौरान उन्होंने बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया। बिहार पहुंचे राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मॉरीशस का बिहार और उत्तर प्रदेश से खून का रिश्ता है। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज गया के ही थे। रोजी-रोजगार के लिए वे लोग मॉरीशस चले गए। उन्होंने बताया कि यहां आने की इच्छा लंबे समय से थी। जो अब जाकर पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि मैं अपने पूर्वजो की मिट्टी को नमन करने के लिए परिवार के साथ निजी दौरे पर यहां आया हूं। 

Latest Videos

बोधगया आने के लिए लोगों को करेंगे प्रेरितः राष्ट्रपति
राष्ट्रपित के साथ उनकी पत्नी, बेटी और परिवार के कई अन्य सदस्य आए हुए हैं। बता दें कि राष्ट्रपति का काफिला गया एयरपोर्ट पर उतरा था। जहां से डीएम अभिषेक सिंह ने उनका स्वागत किया था। जिसके बाद राष्ट्रपति पूरे परिवार के साथ बोधगया स्थित एक होटल में ठहरे थे। वहां से उन्होंने महाबोधि मंदिर का दर्शन किया। राष्ट्रपति यहां आकर काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि वो मॉरीशस जाकर लोगों को बोधगया आने के लिए प्रेरित करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल